logo

ट्रेंडिंग:

मायावती का बड़ा फैसला, भतीजे आकाश आनंद को BSP में सभी पदों से हटाया

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने रविवार को पार्टी की बैठक में यह अहम फैसला लिया। इस बैठक में अन्य राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल हुए और पार्टी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा में यह फैसला लिया गया।

akash anand and mayawati Photo Credit: PTI

आकाश आनंद और मायावती Photo Credit: PTI

बहुजन समाज पार्टी में एक बार फिर से बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। पार्टी ने आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया है और उनकी जगह पर उनके पिता और पार्टी महासचिव आनंद कुमार और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम को बीएसपी का नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाया है।

 

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने रविवार को पार्टी की बैठक में यह अहम फैसला लिया। इस बैठक में अन्य राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल हुए और पार्टी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा में यह फैसला लिया गया।

 

यह भी पढ़ें: चमोली: पहाड़ों से पलायन मजबूरी, हिमस्खलन से ऐसे जान बचाते हैं ग्रामीण

 

पार्टी पदाधिकारी थे मौजूद

बैठक में पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, मायावती के भाई और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार राज्यसभा सांसद रामजी गौतम मौजूद थे। उनका फैसला ऐसे समय में आया है जब उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य अशोक सिद्धार्थ को निष्कासित कर दिया था। अशोक सिद्धार्थ आकाश आनंद की पत्नी के पिता हैं।

 

उन्होंने राज्यसभा सांसद रामजी गौतम को पार्टी का नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाया है। 

 

राजनीतिक उत्तराधिकारी कौन बनेगा

राजनीतिक उत्तराधिकारी के बारे उन्होंने कहा कि उनके रहते कोई भी उनका उत्तराधिकारी नहीं हो सकता है। यह दूसरी बार है कि आकाश आनंद से उनकी सारी जिम्मेदारियां छीन ली गई हैं। पिछले साल मई में लोकसभा चुनाव के पहले ऐसा किया गया था। हालांकि, बाद में जुलाई में उनकी भूमिकाएं फिर से दे दी गई थीं।

 

यह भी पढ़ें-- 'शीशमहल' की होगी जांच, केंद्रीय सतर्कता आयोग ने दिए आदेश

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap