logo

ट्रेंडिंग:

'मुसलमान आएं, औरंगजेब के वंशज नहीं,' शाखा में आने पर बोले मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि संघ में धर्म, जाति या पंथ के आधार पर किसी के शामिल होने की मनाही नहीं है लेकिन जो लोग औरंगजेब का वंशज खुद को मानें, वे न आएं। पढ़ें रिपोर्ट।

Mohan Bhagwat

संघ प्रमुख मोहन भागवत। (Photo Credit: PTI)

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत वाराणसी दौरे पर हैं। उन्होंने संघ के स्वयंसेवकों के साथ हुई एक बैठक में कहा है कि संघ की शाखा में हर कोई शामिल हो सकता है, पंथ जाति और धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं है लेकिन वे लोग शाखा में नहीं आ सकते हैं, जो खुद को मुगल बादशाह औरंगजेब के वंशज न मानते हों।

मोहन भागवत, वाराणसी के लाजपत नगर पार्क के मलदहिया इलाके में एक शाखा को संबोधित कर रहे थे। उनके दौरे के चौथे किसी ने संघ प्रमुख से किसी ने सवाल किया कि क्या मुसलमान संघ की शाखा में हिस्सा ले सकते हैं तो उन्होंने यह जवाब दिया। सवाल पूछने वाले शख्स ने मोहन भागवत से कहा था कि उनके कुछ मुसलमान पड़ोसी हैं जो संघ की शाखा में हिस्सा लेना चाहते हैं, क्या उन्हें लाया जा सकता है। 

'संघ में पूजा पद्धति के आधार पर भेदभाव नहीं'
मोहन भागवत ने कहा, 'शाखा के दरवाजे सबके के लिए खुले हैं जो भारत माता की जय कहने के लिए तैयार हैं, जो भगवा ध्वज का आदर करते हैं। संघ की विचारधारा में पूजा पद्धति के तरीके के आधार पर कोई भेदभाव नहीं है।'

यह भी पढ़ें: 'मोदी का वारिस तलाशने की जरूरत नहीं,' संजय राउत पर भड़के CM फडणवीस

 

'औरंगजेब के वंशजों छोड़ सब आ सकते हैं शाखा'
मोहन भागवत ने कहा,  'केवल उन्हीं के आने की मनाही है जो खुद को औरंगजेब का वंशज समझते हैं। सभी भारतीयों का संघ की शाखा में स्वागत है क्योंकि पूजा पद्धति, पंथ, जाति और संप्रदाय भले ही अलग हों, हमारी संस्कृति एक है।' उन्होंन कहा कि संघ में सबका स्वागत है। 

 

यह भी पढ़ें: अनबन, मंथन और बिहार, PM मोदी के नागपुर दौरे से क्या-क्या सधा?

 

अखंड भारत पर उन्होंने क्या कहा?
मोहन भागवत ने बिना पाकिस्तान का नाम लिए वहां की स्थिति का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जो लोग अखंड भारत की परिकल्पना को नकारते हैं, अव्यवहारिक मानते हैं तो उन्हें सिंध प्रांत से सीखना चाहिए। जो हिस्से भारत से अलग हुए, वे दुर्दशा का सामना कर रहे हैं।

Related Topic:#RSS#Mohan Bhagwat

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap