logo

ट्रेंडिंग:

'हिंदुओं के लिए CAPF तैनात कीजिए', सुवेंदु की राज्यपाल से मांग

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा है कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को ग्रेटर बांग्लादेश बनाना चाह रही हैं। उन्होंने मोथाबारी में हुई कथित हिंसा को लेकर चिंता जताई है।

Suvendu Adhikari

पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी। (Photo Credit: PTI)

पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को पत्र लिखकर राज्य में सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) के जवानों की तैनाती की मांग की है। उन्होंने कहा है कि सनातनी हिंदुओं की सुरक्षा के लिए राज्य में CAPF के जवान तैनात हों। सुवेंदु अधिकारी ने लिखा है कि राज्यपाल तत्काल इस मामले पर संज्ञान लें, जिससे सनातनी हिंदुओं को सुरक्षा मिल सके।

सुवेंदु अधिकारी ने लिखा, 'आपको बताना चाहता हूं कि 27 मार्च 2025 को मालदा के मोथाभारी में एक समुदाय विशेष के उपद्रवियों ने सनातनी हिंदुओं के खिलाफ जमकर हिंसा की है, उन पर हमला किया है। यह वारदात दिखाती है कि राज्य में कानून व्यवस्था ताक पर है, पश्चिम बंगाल में CAPF के तत्काल नियुक्त होने की जरूरत है, जिससे सनातनी हिंदुओं को हमलों से बचाया जा सके और उपद्रवियों पर ऐक्शन लिया जा सके।' 

राज्यपाल आनंद बोस की ओर से इस पत्र पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। उन्होंने मालदा के मोथाभारी इलाके में हुई कथित हिंसा का जिक्र किया है। सुवेंदु अधिकारी का दावा है कि यहां रहने वाले एक समुदाय विशेष के लोगों ने हिंदू समुदाय के कुछ लोगों पर हिंसा की है, उन्हें धमकियां दी है और मारपीट की है। 

यह भी पढ़ें; 'अपमान मत करो,' ऑक्सफोर्ड में CM ममता बनर्जी को यह क्यों कहना पड़ा?


सुवेंदु अधिकारी की चिंता क्या है?

पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने गुरुवार को दावा किया था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्य को ग्रेट बांग्लादेश में बदलना चाह रही हैं। सुवेंदु अधिकारी ने भी कहा है कि मालदा जिले के मोथाबारी में रहने वाले हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है। 



किस मामले पर सुवेंदु अधिकारी चिंता जता रहे हैं?
मालदा के मोथाबारी में हिंसा हुई है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग धार्मिक झंडा लेकर चल रहे हैं। सड़क किनारे एक टूटी दुकान नजर आ रही है। मोथाबारी के चौरंगी चौराहे पर 60 से 70 हिंदुओं की दुकानों में कथित तौर पर लूट होने का दावा बीजेपी कर रही है। बीजेपी का कहना है कि हिंदुओं के घरों पर हमले किए जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि सड़क पर कब्जा करके अंधाधुंध गोलियां दागी जा रही हैं। हिंदुओं का इस इलाके में उत्पीड़न हो रहा है। 


यह भी पढ़ें: इमिग्रेशन बिल पास, भारत में विदेशियों की अवैध एंट्री होगी मुश्किल

सुकांत मजूमदार ने लिखा, 'पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में हिंदुओं के अस्तित्व को तेजी से खतरे में डाल रही हैं। यह भयावह तस्वीर आज दक्षिण मालदा के मोथाबारी इलाके के चौरंगी चौराहे की है। अब तक कम से कम 60-70 हिंदुओं की दुकानों में तोड़फोड़ व लूटपाट की गई है। हिंदुओं के घरों पर हमला किया गया है तथा मुख्य सड़क पर कब्जा करके अंधाधुंध तरीके से कारों में तोड़फोड़ की जा रही है। क्षेत्र में हिन्दू भयभीत और डरे हुए हैं, लेकिन क्षेत्र में कोई पुलिस नहीं देखी गई है।'



'ग्रेटर बांग्लादेश बना रहीं ममता बनर्जी'

सुकांत मजूमदार ने लिखा, 'मुस्लिम अल्पसंख्यकों को खुश करके ममता बनर्जी धीरे-धीरे ग्रेटर बांग्लादेश बनाने की अपनी गुप्त योजना में कामयाब हो रही हैं। बंगाल के उत्पीड़ित और असहाय हिंदू एकजुट होकर 2026 में इस अन्यायपूर्ण तुष्टीकरण नीति का बदला लेंगे।'

 

यह भी पढ़ें: पंजाबी-हरियाणवी ही नहीं, US में अवैध एंट्री करने में गुजराती भी आगे!


सुवेंदु अधिकारी का दावा- लूटी जा रही हिंदुओं की दुकानें 
सुवेंदु अधिकारी ने X पर एक वीडियो पोस्ट किया, 'मुख्यमंत्री राज्य में हिंदुओं के अस्तित्व को खतरे में डाल रही हैं। मालदा जिले के मोथाबारी इलाके में हिंदुओं की दुकानों में चुन-चुनकर तोड़फोड़ और लूटपाट की गई है। देखिये कि कैसे जिहादी मुख्य सड़क पर कब्जा करने के बाद अंधाधुंध तरीके से कारों में तोड़फोड़ कर रहे हैं। ममता के इस पुलिसकर्मी को देखिए जो जिहादियों के सामने 'निधिराम सरदार' की भूमिका में हाथ जोड़कर ऐसे खड़ा है, जैसे दया की भीख मांग रहा हो!' तृणमूल कांग्रेस के नेता ऐसे किसी भी दावे से इनकार कर रहे हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap