logo

ट्रेंडिंग:

6 साल का 'वनवास', सिर पर चुनाव क्या करेंगे तेज प्रताप? खुद दिया जवाब

तेज प्रताप यादव, राष्ट्रीय जनता दल से अनुशासनहीनता की वजह से 6 साल के लिए निष्कासित हैं। वह इस दौरान क्या करेंगे, अपने विधानसभा क्षेत्र में उनका काम क्या होगा, समर्थकों का क्या होगा, क्यों पार्टी से निकालने जाने के बाद भी हरी टोपी पहनते हैं, एक-एक बात पर उन्होंने बेबाकी से सफाई दी है। पढ़ें रिपोर्ट।

Tej Pratap Yadav

राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व नेता तेज प्रताप यादव। (Photo Credit: Tej Pratap/Facebook)

तेज प्रताप यादव, निष्कासित RJD नेता:- 
मेरे माता-पिता भगवान हैं। भगवान जन्म देते हैं, माता के गर्भ में संतान पलता है, उन्हीं का न सब दिया है। मेरे मन में उनके लिए भगवान से बढ़कर सम्मान है। पार्टी से निकाले जाने का गम है, मेरे खिलाफ साजिश हो रही है लेकिन मैंने कभी अपने पिता-माता या भाई के प्रति कुछ भी कहा है। समय है, तपस्या कर रहे हैं।'

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बेटे तेज प्रताप यादव, आजकल हर इंटरव्यू में एक जैसी ही बातें कर रहे हैं। उनका कहना है कि वह अब पिता लालू यादव की तरह जनता दरबार लगाएंगे, जनता की बात सुनेंगे और उनके मुद्दों का निराकरण करेंगे। तेज प्रताप यादव से जब सवाल किया जाता है कि क्या उनके खिलाफ घर में साजिश हो रही है या बाहर का कोई शख्स साजिश कर रहा है तो वह गोल-मोल जवाब देते हैं। वह चुनाव लड़ने की संभावना से भी इनकार नहीं कर रहे हैं। वह 6 साल के लिए पार्टी से निकाले गए हैं, बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में अब अगर वह चुनाव लड़ने का मन बनाते हैं तो यह राष्ट्रीय जनता दल के लिए बड़ा झटका माना जा सकता है। वह हसनपुरा से विधायक हैं।


'पिता का फैसला दुखद, लेकिन वे मेरे लिए भगवान'

तेज प्रताप यादव ने पिता के ऐलान पर कहा, 'फैसला सुनकर दुख हुआ। अगर आप अपने कर्मचारी को निकालते हैं तो क्या गम नहीं होता। पिता के फैसले से दुख हुआ लेकिन मेरे लिए माता-पिता भगवान की तरह हैं। मेरी मां राबड़ी देवी मेरी चिंता करती हैं। मैं उनका पहला बेटा हूं, उनके दिल में मेरे लिए खास जगह है। यह सब राजनीतिक साजिश है।'

यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस की टॉपमोस्ट लीडरशिप BJP से मिली हुई है'- केजरीवाल ने कसा तंज

क्यों पार्टी से निकाले गए तेज प्रताप?

एक महिला के साथ उनके सोशल मीडिया हैंडल X पर एक तस्वीर आई। पोस्ट में लिखा गया कि वह इस महिला के साथ 12 साल के रिश्ते में रहे हैं। पहले उन्होंने तस्वीर पोस्ट की, फिर हटा ली। लालू यादव ने तेज प्रताप यादव के इस व्यवहार पर नाराजगी जाहिर की। उन्हें परिवार और पार्टी दोनों जगहों से निकाल दिया। तेज प्रताप यादव खुद के निष्काषन पर कहते हैं कि लोग उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं क्योंकि लोग जानते हैं कि वह अगले लालू यादव हैं।


'तेजस्वी को बनाना चाहता हूं मुख्यमंत्री, मैं रहूंगा किंगमेकर'

तेज प्रताप ने कहा कि वह अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। उन्होंने एक मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि वह किंग मेकर की भूमिका में ही रहना चाहते हैं। तेजस्वी के साथ उनके रिश्ते थोड़े उतार-चढ़ाव वाले हैं लेकिन उन्हें वह तोड़ना नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'बड़े भाई होने के नाते मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा।'

 

'मुझे क्यों निशाना बनाया जा रहा?' तेज प्रताप का छलका दर्द

तेज प्रताप ने सवाल उठाया कि RJD की छवि खराब करने का ठीकरा सिर्फ उन पर क्यों फोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा, 'कई और लोग भी हैं, लेकिन मुझे ही क्यों निशाना बनाया जा रहा? लोग जानते हैं कि मेरी आवाज, मेरी सादगी और मेरे तौर-तरीके लालू जी जैसे हैं। इसलिए मेरे खिलाफ साजिश हो रही है।'

यह भी पढ़ें- 'कोई भारतीय उसे कभी भूल नहीं सकता', इमरजेंसी की बरसी पर बोले PM मोदी


क्या पार्टी से निकाले जाने से निराश हैं तेज प्रताप?

तेज प्रताप ने अपने समर्थकों से कहा है कि वह निराश नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'मैं अपने विधानसभा हसनपुरा में जाऊंगा। लोगों से मिलूंगा। जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए जनता दरबार लगाऊंगा। मैं 6 साल के लिए पार्टी से बाहर हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं घर बैठूं। मुझे जो काम करना है, वह मैं करूंगा।'


पहले किन विवादों में आया था तेज प्रताप का नाम

तेज प्रताप यादव ने साल 2018 में बिहार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी से शादी की थी। वह  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती हैं। शादी के कुछ महीने बाद दोनों के बीच रिश्ते तल्ख होने लगे। फिर हाल ही में तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक लड़की के साथ तस्वीर डाली। तस्वीर पर बवाल हुआ तो लालू यादव ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया। 

Related Topic:#Tej Pratap Yadav

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap