मेलबर्न के रॉड लेवर एरीना में अब से कुछ ही देर में ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के मेंस सिंगल्स का फाइनल शुरू होने वाला है। खिताबी मुकाबले में इटली के जैनिक सिनर और जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव की भिड़ंत होगी। दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सिनर अपने खिताब का बचाव करने उतर रहे हैं। उन्होंने पिछले साल रूस के डेनियल मेदवेदेव को पांच सेटों तक चले मुकाबले में हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था।
सिनर के पास इतिहास रचने का मौका
जैनिक सिनर ने पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन बनने के बाद यूएस ओपन खिताब भी अपने नाम किया था। वह अक्टूबर 2024 के बाद से कोई मैच नहीं हारे हैं। सिनर ने सेमीफाइनल में अमेरिका के बेन शेल्टन को 7-6 (2), 6-2, 6-2 से हराकर लगातार दूसरे ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब की ओर कदम बढ़ाए हैं। उनका ज्वेरेव के खिलाफ हेड टू हेड रिकॉर्ड 4-2 का है। अगर सिनर फाइनल में इस जर्मनी के खिलाड़ी की चुनौती से पार पा लेते हैं, तो पिछले दो दशक में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब को डिफेंड करने वाले तीसरे खिलाड़ी बनेंगे। इस अवधि में रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच ही यह कमाल कर पाए हैं।
डोपिंग केस की सुनवाई से परेशान हैं सिनर
सिनर मार्च 2024 में डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि इंटरनेशनल टेनिस इंटीग्रिटी (ITA) ने उन पर बैन नहीं लगाया। सिनर ने स्पष्टीकरण दी थी कि उनके शरीर में फिजियोथेरेपिस्ट की गलती से प्रतिबंधित पदार्थ चला गया था। इसके बाद ITA ने सिनर को आरोपों से मुक्त कर दिया। इंटनरनेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) ने ITA के इस फैसले को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में चुनौती दी है। WADA ने अपील की है कि सिनर को कम से कम एक साल के लिए बैन किया जाए। इस मामले की सुनवाई 16 और 17 अप्रैल को होगी।
ये भी पढ़ें: मैडिसन कीज ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन, इनाम में कितने करोड़ मिले?
वर्ल्ड नंबर-2 ज्वेरेव पूरा कर पाएंगे ग्रैंड स्लैम का सपना?
टोक्यों ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट एलेक्जेंडर ज्वेरेव को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के सेमीफाइनल में वॉकओवर मिला था। चोट के चलते नोवाक जोकोविच ने बीच में ही मुकाबला छोड़ दिया था। ऐसे में ज्वेरेव फाइनल में पहुंच गए। वर्ल्ड नंबर-2 ज्वेरेव अब टॉप सीड सिनर को हराकर पहली बार ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना पूरा करना चाहेंगे। ज्वेरेव पिछले साल फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे थे, जहां उन्हें कार्लोस अल्कारेज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।