वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को तीन मैचों की T20 सीरीज के पहले मुकाबले में 16 रनों से हरा दिया। शुरुआत धीमी रही लेकिन आखिरी तीन ओवरों में कप्तान शाई होप और रोवमन पॉवेल की तूफानी बल्लेबाजी से 51 रन बने। इससे वेस्टइंडीज ने 3 विकेट गंवाकर 165 रन बनाए। यह स्कोर वेस्टइंडीज के लिए सुरक्षित साबित हुआ। बांग्लादेशी टीम ने इतनी लापरवाही से मैच खेला कि 19.4 ओवर में 149 रन पर ऑलआउट हो गई। जेसन होल्डर ने 31 रन देकर 3 विकेट चटखाए तो जेडन सील्स ने भी 32 रनों के भीतर 3 लोगों को पवेलियन भेज दिया। इस मैच के सबसे बड़े हीरो रोवमैन पॉवेल बन गए।
रोवमैन पॉवेल ने मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर 102 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया। लगातार पिटे तो तंजिम हसन आए। आखिरी ओवर में लगातार तीन छक्के पड़े तो उनकी भी हालत खराब हो गई। वेस्टइंडीज ने अंतिम तीन ओवरों में 51 रन बनाए और मैच का रुख पलट दिया। कमाल की पारी खेलने वाले रोवमैन पॉवेल के नाम क्या-क्या रिकॉर्ड्स हैं, आइए जानते है।
यह भी पढ़ें: T20: डेथ ओवर में वेस्टइंडीज ने लगाई छक्कों की छड़ी, बांग्लादेश को यूं दी मात
क्या हैं रोवमैन पॉवेल के रिकॉर्ड?
वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल ने टी20 इंटरनेशनल में कई कमाल किया है। कुल 88 पारियों में उन्होंने 1969 रन ठोके, जिसमें 1 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 141.75 का है, यानी हर 100 गेंदों पर 142 रन। अब तक वह कुल 129 छक्के और 119 चौके लगा चुके हैं। टी20 मैचों में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। वनडे में 51 मैचों में 979 रन बनाए, 1 शतक और 2 अर्धशतक भी उन्होंने बनाया। वह लिस्ट ए मैच में 4 शतक, 17 अर्धशतक जड़ चुके हैं लेकिन फर्स्ट-क्लास में सिर्फ 383 रन बना पाए हैं। गेंदबाजी में पार्ट-टाइमर हैं। टी20आई में 5 विकेट हासिल किया है, वहीं वनडे में सिर्फ 3 विकेट वह हासिल कर पाए हैं। फर्स्ट-क्लास में 25 विकेट, एक बार 5 विकेट भी लिया। वह लंबे छक्के जड़ने के लिए फेमस हैं।
कौन हैं रोवमैन पॉवेल?
23 जुलाई 1993 को जमैका में जन्मे रोवमैन पॉवेल ने 32 साल की उम्र में दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों में अपनी जगह बना ली है। वह दाहिने हाथ के तेज बल्लेबाज हैं। पिच पर मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं। वह अच्छे गेंदबाज भी हैं। बांग्लादेश को करारी शिकस्त देने के बाद उनका नाम चर्चा में है। पॉवेल टी20 में सबसे मजबूत खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 141.75 है। वह खूब चौके-छक्के मारते हैं। वनडे और लिस्ट ए क्रिकेट में भी बेहतर खेलते हैं। वह पार्ट-टाइम गेंदबाज हैं।
यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर की तबीयत खराब, सिडनी में चल रहा इलाज, बताई जा रही इंटरनल इंजरी
कैसा था मैच?
वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी, लेकिन शुरुआत कमजोर रही। ओपनर ब्रैंडन किंग और एलिक एथनाज ने पावरप्ले में सिर्फ 36 रन बनाए। बांग्लादेश के स्पिनर नासुम अहमद ने 4 ओवर में महज 15 रन दिए, हालांकि कोई विकेट नहीं लिया। लेग-स्पिनर रिशाद हुसैन ने एथनाज को 36 रन पर आउट किया। किंग और एथनाज की 59 रनों की साझेदारी टूटी। तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लिए, जिसमें किंग 36 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद होप ने पारी संभाली। आखिरी ओवरों में होप और रोवमन पॉवेल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। होप ने आखिरी ओवर में लगातार तीन छक्के लगाए। होप ने 28 गेंदों पर 46 और पॉवेल ने 28 गेंदों पर 44 रन बनाए। दोनों ने नाबाद 83 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
बांग्लादेश की टीम लड़खड़ाई क्यों?
बांग्लादेश की शुरुआत भी खराब रही। तंजीद हसन ने पहले ओवर में अकील होसैन पर चौका-छक्का लगाया, लेकिन दूसरे ओवर में आउट हो गए। अगले 25 गेंदों में टॉप ऑर्डर के चार बल्लेबाज आउट हो गए।
9वें ओवर में बांग्लादेश 57-5 पर पहुंच गया।तौहीद ह्रिदोय ने 28 रन बनाकर पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन जेडन सील्स की धीमी बाउंसर गेंद पर आउट हो गए। तंजीम हसन सकीब ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए, लेकिन नुकसान पहले ही हो चुका था। सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को होगा।