• BENGALURU 29 Aug 2025, (अपडेटेड 29 Aug 2025, 10:15 AM IST)
दलीप ट्रॉफी 2025 का आयोजन जोनल फॉर्मेट में हो रहा है। क्वार्टर-फाइनल में नॉर्थ जोन के सामने ईस्ट जोन, जबकि सेंट्रल जोन के सामने नॉर्थ-ईस्ट जोन की चुनौती है।
दलीप ट्रॉफी में गेंदबाजी करते मोहम्मद शमी। (Photo Credit: PTI)
दलीप ट्रॉफी 2025 के साथ भारतीय घरेलू सीजन की शुरुआत हो गई है। बेंगलुरु में स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंसग्राउंड पर दलीप ट्रॉफी के मुकाबले खेले जा रहे हैं। क्वार्टर-फाइनल में नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन आमने-सामने हैं। वहीं सेंट्रल जोन के सामने नॉर्थ-ईस्ट जोन की चुनौती है।
दलीप ट्रॉफी के पहले दिन सेंट्रल जोन के लिए कप्तान रजत पाटीदार और दानिश मालेवार ने शतक ठोके। रजत पाटीदार 96 गेंद में 125 रन की तेज पारी खेलकर आउट हुए, जबकि दानिश मालेवार 198 रन पर नाबाद हैं। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सेंट्रल जोन ने स्टंप्स तक 2 विकेट के नुकसान पर 432 रन बना लिए हैं।
भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपने पुराने अंदाज में दिखे। उन्होंने पहले दिन 17 ओवर डाले। ईस्ट जोन की टीम में शामिल शमी ने नॉर्थ जोन के खिलाफ अभी तक भले ही एक विकेट ले पाए हैं लेकिन उनकी गेंदबाजी प्रभावशाली रही। शमी ने अपने पहले स्पेल में 5 ओवर डाले, जिनमें दो मेडन रखते हुए 10 रन खर्चे। दूसरे स्पेल में उन्होंने 3 ओवर में 10 रन दिए। लंच के बाद शमी ने धार दिखाई और गेंद को दोनों ओर मूव कराया। उन्होंने नॉर्थ जोन के साहिल लोत्रा का विकेट भी अपने नाम किया।
ईस्ट जोन के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर नॉर्थ जोन को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया। पहले बैटिंग करने उतरी नॉर्थ जोन की शुरुआत अच्छी रही। शुभम खजूरिया और कप्तान अंकित कुमार ने 49 रन की ओपनिंग साझेदारी की। लेफ्टआर्मस्पिनरमनीषी ने अंकित (30) को आउट कर नॉर्थ जोन को पहला झटका दिया। इसके बाद उन्होंने शुभम (26) को भी चलता किया। 66 रन दोनों ओपनर्स को गंवाने के बाद यश ढुल और आयुष बदोनी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इस पार्टनरशिप पर भी मनीषी ने ब्रेक लगाया। उन्होंने यश धुल (39) को पवेलियन भेजा। मनीषी ने नॉर्थ जोन के टॉप-3 के तीनों बल्लेबाजों को LBW आउट किया।
मनीषी की घातक गेंदबाजी के बीच आयुष बदोनी ने 63 रन की बेहतरीन पारी खेली। निशांत सिंधु ने 47, जबकि कन्हैया वाधवन ने 45 रन का योगदान दिया। नॉर्थ जोन ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिए हैं। आकिब नबी डार 1 रन पर नाबाद हैं। ईस्ट जोन के लिए शमी और मनीषी के अलावा सुरज सिंधु जायसवाल और मुख्तार हुसैन सफल गेंदबाज रहे। मुकेश कुमार को कोई सफलता नहीं मिली।