भारत का चैंपियंस ट्रॉफी में आगाज बेहद शानदार हुआ है। भारत अपने पहले मुकाबले में ही अपना पराक्रम दिखा चुका है। बांग्लादेश को करारी हार देने वाली टीम रोहित शर्मा का मुकाबला अब पाकिस्तान से है। इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले में भारत बड़े बदलाव से बचने वाला है।
रोहित शर्मा एंड कंपनी अब ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर है। रविवार को होने वाले इस मुकाबले पर दुनियाभर की नजरें टिकी हैं। ICC चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में खेली जा रही है लेकिन इसके कुछ मैच दुबई में भी होंगे। भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था।
पाकिस्तान का UAE में प्रदर्शन शानदार रहा है, ऐसा में वह वापसी कर सकता है। दिलचस्प बात यह है कि इस मैच में भारत, पाकिस्तान के खिलाफ पहले से आक्रामक रुख अख्तियार कर चुका है। वनडे में भारत आमने-सामने के मुकाबले में 57-73 से पीछे है।
यह भी पढ़ें: एक खिलाड़ी की चोट ने पाकिस्तान को कैसे गर्त में पहुंचा दिया?
साल 2018 से अब तक वे छह वनडे में आमने-सामने हुए हैं और भारत ने उन सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान 3-2 से आगे है। साल 2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया था। मैच से पहले भारत कोई बड़ा बदलाव नहीं करेगा लेकिन सीनियर खिलाड़ियों पर प्रेशर है।
खिलाड़ियों की वर्क रिपोर्ट पर एक नजर-
कैप्टन रोहित शर्मा शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। बीते मैच में गिल के नाबाद शतक की खूब चर्चा हुई थी। रोहित शर्मा ने 36 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 41 रन जड़े। विराट कोहली तीसरे नंबर पर उतरेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चल पाया था। पूर्व कप्तान ने धीमी गेंदें खेलकर 38 गेंदों पर 22 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: अब है बदले की बारी, पाकिस्तान को सबक सिखाने उतरेगी टीम इंडिया!
रिशाद हुसैन की गेंद पर उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। विराट कोहली को ऐसे खेलता देखकर उनके प्रशंसक निराश हो गए थे। श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर आएंगे। केएल राहुल पांचवे नंबर पर खेलेंगे। केएल राहुल, विकेट कीपिंग कर सकते हैं। हार्दिक पांड्या बीते मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन अक्षर ने कमान संभाल ली। वह 12 गेंदों पर महज 8 रन बनाकर आउट हो गए।
रवींद्र जडेजा 8वें नंबर पर उतर सकते हैं। उनके बाद गेंदबाज हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव उतरेंगे। शमी ओपनर में अच्छी फॉर्म में थे। उन्होंने पांच विकेट हासिल किया। 10 ओवर में 53 रन भी दिए।
यह भी पढ़ें: लाहौर में भारत का राष्ट्रगान कैसे बजा? PCB ने ICC से मांगी सफाई
टीम इंडिया प्लेइंग 11
सलामी बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कैप्टन), शुभमन गिल
टॉप ऑर्डर: विराट कोहली, श्रेयस अय्यर
मिडिल ऑर्डर: केएल राहुल (विकेट कीपर)
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा
गेंदबाज: हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
पाकिस्तान प्लेइंग 11
मोहम्मद रिजवान (कैप्टन), इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, आगा सलमान, कामरान गुलाम, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।