आईपीएल 2025 के बीच बड़ी खबर आ रही है। भारतीय टीम इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है। टीम इंडिया अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया से 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। व्हाइट बॉल सीरीज के सभी 8 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे। भारतीय टीम ने पिछले साल के अंत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। BGT 2024-25 का आखिरी टेस्ट इस साल जनवरी में सिडनी में आयोजित हुआ था।
टीम इंडिया के दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी। 19 अक्टूबर को पहला वनडे मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा, जबकि आखिरी वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी में होगा। टी20 सीरीज के पहले मैच की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में स्थित मानुका ओवल को दी गई है। टी20 सीरीज का आगाज 29 अक्टूबर को होगा। वहीं पांचवां और आखिरी मैच 8 नवंबर को गाबा में खेला जाएगा। वनडे मुकाबले डे-नाइट होंगे, जबकि टी20 मैच रात में खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी को खिलाने से डरती है RR? राहुल द्रविड़ ने दिया जवाब
BGT में दर्शकों की संख्या ने तोड़े रिकॉर्ड
आगामी 2025-26 सीजन के दौरान पहली बार ऑस्ट्रेलिया के सभी 8 राज्यों और क्षेत्रों में मेंस इंटरनेशनल मुकाबलों का आयोजन होगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया में दर्शकों की संख्या के नए रिकॉर्ड बने थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा, 'हमने पिछले समर में मैदान पर दर्शकों की संख्या, टीवी पर दर्शकों की संख्या और डिजिटल जुड़ाव के कई रिकॉर्ड तोड़े और हमें विश्वास है कि यह अविश्वसनीय गति पूरे सीजन में जारी रहेगी।'
उन्होंने आगे कहा, 'हम अपनी सभी सरकारों, आयोजन स्थलों, प्रसारण और वाणिज्यिक भागीदारों के सहयोग और समर्थन के लिए बेहद आभारी हैं जो यह सुनिश्चित करते हैं कि ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय खेल स्टेडियमों में शानदार अनुभव प्रदान करता रहे और पूरे देश में भागीदारी को बढ़ावा दे।'
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में CSK को मिलेगी दूसरी जीत या राजस्थान रॉयल्स का खुलेगा खाता?
वनडे सीरीज का शेड्यूल:
पहला वनडे - 19 अक्टूबर (पर्थ)
दूसरा वनडे - 23 अक्टूबर (एडिलेड)
तीसरा वनडे - 25 अक्टूबर (सिडनी)
टी20 सीरीज का शेड्यूल:
पहला टी20 - 29 अक्टूबर (कैनबरा)
दूसरा टी20 - 31 अक्टूबर (मेलबर्न)
तीसरा टी20 - 2 नवंबर (होबार्ट)
चौथा टी20 - 6 नवंबर (गोल्ड कोस्ट)
पांचवां टी20 - 8 नवंबर (ब्रिसबेन)
(PTI इनपुट के साथ)