logo

ट्रेंडिंग:

किंग खान और किंग कोहली ने किया ऐसा डांस, लुट पुट गए रिंकू सिंह

ICC चैंपियंस ट्रॉफी के हीरो रहे विराट कोहली, IPL 2025 में भी धमाल मचा रहे हैं। उन्होंने RCB को शानदार जीत दिलाई है। पढ़ें रिपोर्ट।

Shahrukh Khan and Virat Kohli

शाहरुख खान और विराट कोहली। (Photo Credit: Jio Hotstar)

विराट कोहली ने IPL 2025 में अपनी विस्फोटक पारी से धमाकेदार आगाज किया है। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को ऐसे धोया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहला मैच अपने नाम कर लिया है। इस मुकाबले का आगाज ही अलग अंदाज में हुआ है। बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान और किंग कोहली के नाम से मशहूर विराट ने धमाकेदार डांस किया तो KKR के रिंकू सिंह लुट पुट गए।

22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में IPL की ओपनिंग सेरेमनी में विराट कोहली और रिंकू सिंह ने शाहरुख खान के साथ जबरदस्त डांस किया। विराट कोहली 'झूमे जो पठान' पर थिरकते नजर आए, वहीं रिंकू सिंह ने 'लुट पुट गया' पर डांस किया। 

शाहरुख खान, पहली बार IPL की ओपनिंग सेरेमनी की मेजबानी कर रहे थे। अपने ब्लैक कलर के आउटफिट में उन्होंने खूब जलवा बिखेरा लेकिन किंग कोहली महफिल लूट गए। उनके फैंस सोशल मिडिया पर लिख रहे हैं कि शाहरुख के गाने पर शाहरुख से बेहतर डांस विराट कोहली ने किया।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने KKR को धोया, RCB का विजयी आगाज

 

कैसे डांस के लिए तैयार हुए विराट कोहली?
शाहरुख खान ने विराट कोहली से कहा कि झूमे जो पठान पर डांस करें और वैसे ही नाचें जैसे फील्ड पर वह गेंदबाजों को नचा देते हैं। विराट कोहली, पठान के टाइटल सॉन्ग झूमे जो पठान पर थिरकते नजर आए। 

विराट के झूमने पर लुट पुट गए रिंकू सिंह
रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हैं। वह और विराट दोनों शाहरुख के साथ मंच पर थे। शाहरुख ने उनसे कहा, 'रिंकू सिंह जब भी केकेआर की जीत होती है, किसी गाने पर डांस करते हैं। आप मेरे किस गाने पर डांस करेंगे?'

यह भी पढ़ें: इरफान पठान IPL 2025 के कॉमेंट्री पैनल से क्यों किए गए बाहर? ये है वजह





रिंकू सिंह ने कहा कि लुट पुट गए पर डांस करेंगे। उन्होंने शाहरुख खान के साथ डांस किया, विराट भी उनके डांस पर तालियां बजाते नजर आए। 

मैच में विराट ने बिगाड़ा KKR का गेम
पहले ही मैच में KKR की बुरी तरह से हराने का क्रेडिट भी विराट कोहली मार ले गए। जिस टीम में रिंकू सिंह थे, वह सच में लुट पुट गई। RCB ने KKR को 7 विकेट से हराया है। KKR सिर्फ 174 रन बना पाई। फिल सॉल्ट और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ने 8.3 ओवर में 95 रन जड़े और KKR का गेम बिगाड़ दिया।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap