logo

ट्रेंडिंग:

IPL में 5 विकेट झटकने वाले पहले कैप्टन बने हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने साबित कर कर दिया कि वह ऑलराउंडर हैं, उनकी गेंदबाजी, किसी गेंदबाज से कहीं ज्यादा अच्छी है। पढ़ें रिपोर्ट।

Hardik Pandya

मुंबई इंडियंस के कैप्टन हार्दिक पांड्या। (Photo Credit: Mumbai Indians/X)

2025 के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें मैच में, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ T20 फॉर्मेट में शानदार गेंदबाजी दिखाई है।  शुक्रवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 5/36 के आंकड़े के साथ पांच विकेट हासिल किए। 

हार्दिक पांड्या इस मैच में बवंडर की तरह आए और उन्होंने निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, एडेन मार्करम, डेविड मिलर और आकाश दीप जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। यह IPL इतिहास में पहली बार हो रहा है, जब किसी कैप्टन ने 5 विकेट झटके हों।

हार्दिक पांड्या ऐसा कमाल पहले भी कर चुके हैं। T20 फॉर्मेट में उन्होंने 16 रन देकर 4 विकेट झटके थे। उन्होंने साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में ऐसा ही प्रदर्शन दिखाया था। वह IPL मैचों में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले कप्तानों की लिस्ट में शेन वॉर्न के बाद दूसरे नंबर पर आ गए हैं। शेन वॉर्न ने 57 विकेट हासिल किए थे। हार्दिक बतौर कैप्टन 30 विकेट हासिल कर चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: रोमांचक मुकाबले में LSG ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से रौंदा

कैसा रहा मैच?
मैच में LSG की शुरुआत शानदार थी। मिशेल मार्श ने 31 गेंदों में 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को मजबूत किया। ग्नेश पुथुर ने मिशेल मार्श को आउट कर दिया। यह मुंबई इंडियन की इस मैच में पहली सफलता थी। हार्दिक पांड्या ने 9वें ओवर में गेंदबाजी की शुरुआत की और पूरे मैच में LSG की बोलती बंद कर दी।

हार्दिक पांड्या ने LSG की रफ्तार रोकी, निकोलस पूरन को आउट किया, कैप्टन ऋषभ पंत को भी पवेलियन भेज दिया। पंत सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। IPL के इस सीजन में वह लगातार नाकाम हो रहे हैं।

डेविड मिलर को भी करनी पड़ी हार्दिक की तारीफ
LSG के बल्लेबाज डेविड मिलर ने हार्दिक की तारीफ करते हुए कहा, 'वह एक अच्छे गेंदबाज हैं। उनकी गति लोगों की सोच से ज्यादा है। उनके पास अच्छी डायवर्सिटी है और वह लेंथ को बहुत अच्छे से संभालते हैं। आज उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। उम्मीद है कि हमारे गेंदबाज भी ऐसा प्रदर्शन करें।' डेविड मिलर ने यह भी बताया कि पिच धीमी थी और गेंद रुककर आ रही थी, जिसका फायदा हार्दिक ने उठाया। 

यह भी पढ़ें: कमिंदु मेंडिस ने 1 ओवर में दोनों हाथ से की बॉलिंग, नियम क्या कहते हैं?


एक नजर स्कोर पर

LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 203 रनों का स्कोर बनाया। मिशेल मार्श ने 60 रन जड़े, वहीं एडेन मार्करम 53 रन बना सके। ऋषभ पंत का खराब फार्म जारी है। वे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं लेकिन कमाल नहीं मचा पा रहे हैं। इस रोमांचक मुकाबले में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन मुंबई इंडियंस के लिए गेम-चेंजर साबित हुआ फिर भी वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap