इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का अभी तक का सबसे खराब सीजन देखने को मिला है। CSK की हार का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पांच बार की IPL चैंपियन टीम CSK इस सीजन के IPL टूर्नामेंट में 6 में से 5 मैच हार चुकी है। CSK अपना 7वां मैच सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेलेगी। हार के सिलसिले पर लगाम लगाने के लिए CSK के खिलाड़ियों को इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। यह मैच लखनऊ में स्थित इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। अब सवाल यह उठता है कि इकाना की पिच किसके फेवर में रहेगी? साथ ही मैच के वक्त लखनऊ शहर का मौसम कैसा होगा?
CSK ने अपने IPL इतिहास में लगातार पांच मैच कभी नहीं गंवाए हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि पहली बार CSK को अपने गढ़ 'चेपॉक' में लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम LSG ने अब तक कुल 6 में से 4 मैचों में जीत हासिल की है। पिछले मैच में LSG ने गुजरात ज्वाइंट्स (GT) को 6 विकेट से हार का मजा चखाया था।
यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा ने तोड़ा PBKS का घमंड, SRH की ऐतिहासिक जीत
इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
रिपोर्ट्स के अनुसार, इकाना स्टेडियम की पिच इस बार स्पिन गेंदबाजों को मदद दे सकती है। आईपीएल मुकाबलों में यहां का औसत स्कोर करीब 169 रन के आसपास रहने की संभावना है। पिच पर थोड़ी घास भी देखने को मिल सकती है, जिससे मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को स्विंग और मूवमेंट का फायदा मिल सकता है। लाल मिट्टी की वजह से गेंदबाजों को उछाल और गति भी अच्छी मिलती है, जिससे बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच संतुलित मुकाबला होता है।
पिछले सीजन की तुलना में इस बार लखनऊ की पिच कुछ अलग नजर आ रही है। जहां पहले यहां पहले बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण माना जाता था, अब बल्लेबाज यहां खुलकर शॉट खेल पा रहे हैं और बड़े स्कोर बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें: MI ने DC के जबड़े से छीना मैच, बेकार गई करुण नायर की कमबैक पारी
इकाना का IPL रिकार्ड
इकाना स्टेडियम में अभी तक IPL के कुल 17 मैच खेल गए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने यहां अभी तक कुल 8 मैच जीते हैं। वहीं, दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम भी 8 बार मुकाबले में जीत हासिल की है और 1 मैच का कोई रिजल्ट नहीं आया। इस पिच पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने 235 रन लगाकर हाईएस्ट टोटल का रिकार्ड बनाया है। वहीं, दूसरी ओर लोवेस्ट टोटल की बात करें तो LSG ने 108 रन बनाकर यह रिकार्ड अपने नाम किया है। रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो इस पिच पर ज्यादातर पहली पारी का औसत स्कोर 167 के करीब जाता है।
वेदर रिपोर्ट
रिपोर्ट्स की माने तो लखनऊ में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। मैच के दौरान तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। हवा में नमी का स्तर बहुत ज्यादा नहीं होगा। आसमान साफ रहने की उम्मीद है और बारिश से मैच में रुकावट आने की कोई संभावना नहीं है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेयर्स
लखनऊ सुपर जायंट्स: मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन पूरन,ऋषभ पंत(कप्तान/विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, अवेश खान, रवि बिश्नोई।
इम्पैक्ट सब : दिग्वेश राठी
चेन्नई सुपर किंग्स: डिवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
इम्पैक्ट सब: अंशुल कंबोज