logo

ट्रेंडिंग:

ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी, इंडिया ने किया संघर्ष, ये हैं आंकड़े

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब-जब मुकाबला हुआ है, मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर जाकर खत्म हुआ है। आंकड़े भारत के पक्ष में कम रहे हैं।

Indian Cricket Team

भारतीय क्रिकेट टीम। (Photo Credit: BCCI)

ICC चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा है। भारत टॉप लिस्ट में शामिल है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को बुरी तरह से हराने के बाद अब भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया को हराने की चुनौती है।

कभी सोचा है कि भारतीय टीम के सामने जब-जब ऑस्ट्रेलियाई टीम आई है तो जीत हार के आंकड़े कैसे रहे हैं, किस टीम का प्रदर्शन ज्यादा बेहतर रहा, किसका खराब रहा। अगर इन आकंड़ों को देखेंगे तो कहेंगे कि भारत को एक बार फिर सावधान होने की जरूरत है- 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ODI मैचों में कौन किससे बेहतर?

ODI मैच के कैसे नतीजे रहे? 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ODI के कुल 151 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन भारत से बेहतर रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने कुल 84 मैच जीते हैं, वहीं भारत 57 मैच जीतने में कामयाब रहा है। 10 मैच बेनतीजा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया कमजोर क्यों? रिकी पोंटिंग ने बताया

ICC ODI वर्ल्ड कप में कैसा रहा प्रदर्शन?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC के कुल 14 वनडे मैच खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम को 9 मैचों में जीत मिली, वहीं भारत सिर्फ 5 मैच जीत पाया।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित-कोहली-गिल के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड

ICC चैंपियंस ट्रॉफी के नतीजे कैसे रहे?
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलिया से बेहतर रहा है। भारत 2-1 से आगे है। साल 1998 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हराया था। तब यह ट्रॉफी बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुई थी। साल 2000 में हुए मुकाबले में भी भारत का प्रदर्शन शानदार था। भारत ने 20 रनों से मैच में जीत हासिल की थी। यह मुकाबला नैरोबी में हुआ था। 

यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल में क्या होगा भारत का प्लान? रोहित शर्मा ने बताया

इस मैच में क्या होगा, किसकी पक्की दावेदारी?
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है लेकिन ICC में भारत का प्रदर्शन बेहतर है। इस मुकाबले में भारत ने लगातार दो बड़ी टीमों को हराया है। भारतीय खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं। भारतीय टीम, ICC चैंपियंस ट्रॉफी में 2-1 से ऑस्ट्रेलिया से आगे हैं। टीम रोहित, भारत को हैट्रिक दिलाने की कोशिश जरूर करेगी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap