logo

ट्रेंडिंग:

स्टीव स्मिथ ने लिया संन्यास, ODI क्रिकेट को कहा अलविदा

ICC चैंपियंस ट्रॉफी में स्टीव स्मिथ ने 73 रन बनाए थे। जब तक वह पिच पर रहे, भारतीय टीम परेशान रही।

Steve Smit

स्टीव स्मिथ। (Photo Credit: ICC)

दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। भारत के खिलाफ मंगलवार को ICC चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है। स्टीव स्मिथ ने अपने साथियों से कहा था कि वह मैच के बाद रिटायरमेंट का ऐलान करेंगे। वह टेस्ट और T20 में खेलते रहेंगे।

स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के टॉप स्कोरिंग खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। वह हर फॉर्मेट में हिट रहे है। स्टीव स्मिथ ने साल 2010 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहली बार डेब्यु किया था। वह लेग स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। आलराउंडर क्रिकेटर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने बनाया महारिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

कैसा रहा है स्टीव स्मिथ का क्रिकेट करियर?
स्टीव स्मिथ ने 170 ODI मैच खेले हैं। उन्होंने 5800 रन बनाए हैं। उन्होंने 12 शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने वनडे में 28 विकेट भी चटकाए हैं। वह साल 2015 और 2023 में ICC वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में भी शामिल रहे हैं। साल 2015 में वह ODI के कैप्टन भी बने।

रिटायरमेंट पर स्टीव स्मिथ ने क्या कहा?

स्टीव स्मिथ ने कहा, 'मेरे लिए यह सफर शानदार रहा है। मैंने हर पल इसका आनंद लिया है। इस खेल से मेरी बहुत सी यादें जुड़ी हैं, 2 विश्वक जीते हैं, यह मेरे शानदार साथी खिलाड़ियों की वजह से हुआ है, जिनके साथ मैंने सफर किया है।'

यह भी पढ़ें: ICC वनडे नॉकआउट मैच में फिर फेल हुए रोहित, नौसिखिए बॉलर ने किया आउट


टेस्ट ICC चैंपियंस ट्रॉफी पर है नजर
स्टीव स्मिथ ने कहा, 'अब यही साल 2027 के विश्वकप के लिए तैयारियां करने का सही अवसर है। टेस्ट क्रिकेट मेरी प्राथमिकता रहेगी। मैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस फाइनल की ओर देख रहा हूं। सर्दियों में वेस्टेंडीज और उसके बाद इंग्लैड। मुझे अभी काफी कुछ करना है।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap