असम के धुबरी जिले में कुछ दिन से सांप्रदायिक तनाव जारी है। इस बीच असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने यहां 'शूट एट साइट' यानी देखते ही गोली मारने का ऑर्डर जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश की सीमा से सटे धुबरी में रात में 'शूट एट साइट' का ऑर्डर लागू रहेगा, क्योंकि एक 'सांप्रदायिक समूह' अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है और सरकार इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
धुबरी में पिछले हफ्ते एक मंदिर के पास कथित तौर पर गोमांस का टुकड़ा मिलने के बाद यहां सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इलाके का दौरा किया था और इसके बाद उन्होंने यहां शूट एट साइट का ऑर्डर जारी कर दिया। उन्होंने कहा, 'शूट एट साइट का ऑर्डर दे दिया है। रात में बाहर निकलने वाले या पत्थरबाजी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।'
सीएम हिमंता ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार की रात को पेट्रोलिंग के दौरान 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें-- ब्लैक बॉक्स मिला, सख्ती बढ़ी; Air India प्लेन क्रैश की ऐसे होगी जांच
धुबरी में हुआ क्या है?
धुबरी में लगभग एक हफ्ते से सांप्रदायिक तनाव बढ़ रहा है। सीएम हिमंता ने बताया था कि 7 जून को बकरीद के अगले दिन डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर के पास हनुमान मंदिर के सामने गाय का सिर मिला था। उन्होंने बताया कि अगले दिन फिर मंदिर के सामने गाय का सिर रखा हुआ था और कुछ लोगों ने पत्थरबाजी भी की थी।
उन्होंने बताया कि बकरीद से एक दिन पहले 'नबीन बांगला' नाम के संगठन ने धुबरी को बांग्लादेश में शामिल करने की मंशा जाहिर करते हुए 'भड़काऊ पोस्टर' लगाए थे।
सीएम सरमा ने कहा, 'धुबरी में अशांति पैदा करने के लिए एक सांप्रदायिक गुट एक्टिव हो गया है और इसके बारे में पता चलने के बाद मैं धुबरी आया हूं।' उन्होंने कहा कि धुबरी में रात में शूट एट साइट का ऑर्डर लागू रहेगा। उन्होंने कहा कि धुबरी में सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा और कानून अपने हाथ में लेने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
यह भी पढ़ें-- 'कन्हैया राख हो गया,' विमान हादसे में मरा पोता, चीख रही है बेघर दादी
'जरूरत पड़ी तो मैं खुद'
हिमंता ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले भी बकरीद के दौरान कुछ लोग बीफ खाता था लेकिन इस बार पश्चिम बंगाल से हजारों की संख्या में गायें खरीदी गई हैं। उन्होंने कहा कि धुबरी में एक नया 'बीफ माफिया' उभरा है, जिसने बकरीद से पहले हजारों गायों की खरीद की है।
उन्होंने कहा, 'यह बात मेरी जानकारी में सामने आई है और मैंने इसकी जांच के आदेश दिए हैं। मैंने अधिकारियों से कहा है कि वे मवेशियों का कारोबार शुरू करने वालों को गिरफ्तार करें।'
उन्होंने कहा कि अगले साल वे खुद ईद के दिन धुबरी आएंगे और अगले दिन भी यहीं रहेंगे। सरमा ने कहा, 'हम एक वर्ग को इस तरह की हरकतें करने की इजाजत नहीं दे सकते। हमारी सरकार इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। हम धुबरी को हमारे हाथों से नहीं जाने देंगे।' उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे खुद पूरी रात हनुमान मंदिर की रखवाली करेंगे।
अब तक 38 लोगों की गिरफ्तारी
हिमंता सरमा ने शुक्रवार को धुबरी में शूट एट साइट के ऑर्डर दिए थे। इसके साथ ही उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के आदेश भी दिए थे। सीएम हिमंता ने X पर पोस्ट कर बताया कि इस मामले में धुबरी में रातभर में 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि रातभर पुलिस ने जगह-जगह पर पेट्रोलिंग की थी। इस दौरान अलग-अलग जगहों से 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि यह गिरफ्तारियां 8 पुलिस थानों से की गई है।