logo

ट्रेंडिंग:

'CAG रिपोर्ट से शराब नीति पर लगी मुहर', आतिशी का रेखा सरकार को जवाब

आतिशी ने कहा कि कैग की इस रिपोर्ट ने हमारी बात की पुष्टि की है। शराब की कितनी बिक्री हो रही है, इसमें भ्रष्टाचार है। यह रिपोर्ट बताती है कि 28 प्रतिशत से ज्यादा भ्रष्टाचार ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा था और पैसे दलालों की जेब में जा रहा था।

Delhi CAG Report

आतिशी। Photo Credit (@AAP/ X)

दिल्ली विधानसभा में आबकारी नीति पर CAG की रिपोर्ट पेश कर दी गई है। इस रिपोर्ट में 2017-18 से 2021-22 के बीच शराब के रेगुलेशन और सप्लाई की जांच की गई है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने जवाब दिया है। 'आप' नेता आतिशी ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी बात रखी।

 

पूर्व सीएम और दिल्ली की विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा, 'आज दिल्ली विधानसभा में आबकारी ऑडिट रिपोर्ट पेश की गई। इसके सात अध्याय 2017-21 की आबकारी नीति पर हैं और एक अध्याय नई आबकारी नीति पर है। दिल्ली सरकार ने पुरानी आबकारी नीति की खामियों और भ्रष्टाचार को दिल्ली की जनता के सामने उजागर किया था। उस नीति के तहत हरियाणा और यूपी से अवैध रूप से शराब लाई जाती थी।'

 

यह भी पढ़ें: सिख दंगाः '80 साल के हैं इसलिए फांसी नहीं', सज्जन कुमार को उम्रकैद

 

' जनता को नुकसान हो रहा था'

 

आतिशी ने कहा, 'यह रिपोर्ट उसी बात को दोहरा रही है जो हमने कहा था कि पुरानी नीति की वजह से दिल्ली की जनता को नुकसान हो रहा है। इस नीति से यह स्पष्ट होता है कि AAP सरकार ने पुरानी नीति को हटाकर सही निर्णय लिया।'

 

कैग रिपोर्ट ने हमारी बात की पुष्टि की- आतिशी

 

पूर्व सीएम आतिशी ने आगे कहा, 'कैग की इस रिपोर्ट ने हमारी बात की पुष्टि की है। शराब की कितनी बिक्री हो रही है, इसमें भ्रष्टाचार है। यह रिपोर्ट बताती है कि 28 प्रतिशत से ज्यादा भ्रष्टाचार ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा था और पैसे दलालों की जेब में जा रहा था। कैग की ये रिपोर्ट बताती है कि शराब की कालाबाजारी हो रही थी और सबको पता था कि शराब के ठेके किस पार्टी के लोगों के पास हैं। शराब ठेकेदारों ने लागत मूल्य की गलत गणना करके मुनाफा कमाया।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap