वॉट्सऐप या किसी सोशल मीडिया मैसेंजर पर की गई लापरवाही आपकी उम्रभर की कमाई चुटकियों में उड़ा सकती है। किसी अनजान लिंक पर क्लिक करके आप कंगाल हो सकते हैं। आपके अखबार, टीवी, फोन से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक, हर तरफ ऐसे संदेश छाए रहते हैं फिर भी लोग साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं। दिल्ली के कनॉट प्लेस में 80 साल के दुकानदार के साथ ऐसी ही डिजिटल ठगी हुई है, जिसकी वजह से उसे लाखों गंवाने पड़े हैं।
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि 80 साल के एक बुक स्टोर मालिक से साइबर अपराधियों ने 15.5 लाख रुपये की ठगी गई है। कनॉट प्लेस में इस शख्स की दुकान है। एक शख्स ने खुद को नई दिल्ली नगर निगम का अधिकारी बताते हुए फोन किया और बुजुर्ग पर दबाव बनाने लगा। अधिकारी ने बिजली काटने की धमकी दी, यह धमकी इतनी असरदार निकली कि बुजुर्ग वह सब कुछ करने के लिए मजबूर हो गया, जिसकी चाहत साइबर अपराधियों को थी।
यह भी पढ़ें: CERT-In की चेतावनी: Google Chrome में खामियां, तुरंत करें अपडेट
कैसे साइबर ठगों के निशाने पर आया बुजुर्ग?
दुगानदार के फोन नंबर पर साइबर ठग ने 16 जून को NDMC का अधिकारी बनकर फोन किया। ठग ने धमकी दी कि अगर बिजली का बिल जमा नहीं हुआ तो दुकान की इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई काट दी जाएगी।
'30 मिनट के अंदर पेमेंट करो वरना बिजली कटेगी'
साइबर ठगी के शिकार शख्स ने कहा कि उसे वॉट्सऐप पर एक शख्स ने फोन किया। उसने कहा कि उसकी दुकान का बिजली का बिल एक अरसे से जमा नहीं है। कॉल करने वाले शख्स ने धमकाने के अंदाज में कहा कि अगर 30 मिनट के अंदर पेमेंट नहीं किया गया तो बिजली का कनेक्शन कट जाएगा।
यह भी पढ़ें: मोबाइल डेटा ऑन होने पर हो सकती है ऑडियो हैकिंग, बचने का तरीका जानिए
एक क्लिक में गंवाए 15 लाख
बुजुर्ग डर गया और जल्दबाजी में उसने उसने 12 लाख के इनवॉइस वाले एक लिंक पर क्लिक कर दिया। उसने अपने क्रेडिट कार्ड डीटेल्स भरे। नतीजा यह हुआ कि उसके खाते से ही साइबर ठगों ने लाखों की लूट कर ली। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
आपके साथ ऐसा न हो इसके लिए क्या करें?
- ऑनलाइन कॉल, फोन, वॉट्सऐप, मैसेंजर में पैसे से संबंधित मामलों पर ध्यान न दें
- किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें
- किसी से बैंकिंग विवरण को किसी से शेयर न करें
- किसी झांसे में न आएं, दबाव में आकर किसी को अपना पासवर्ड ओटीपी न बताएं
- अगर धांधली का शिकार होते हैं तो तत्काल बैंक अकाउंट फ्रिज कराएं
- पुलिस से संपर्क करें, हर ट्रांसजेक्शन का विवरण सुरक्षित रखें