logo

ट्रेंडिंग:

हरियाणा: 10वीं बोर्ड का पेपर लीक, कांग्रेस ने उठाए सवाल

हरियाणा बोर्ड के 10वीं क्लास की परीक्षा का पेपर आउट हो गया है। छात्रों के मैदान में बैठकर पर्चियां बनाने वाली एक तस्वीर वायरल हो रही है।

Paper Leak

AI Generated Image. (Photo Credit: Meta AI)

हरियाणा में 28 फरवरी से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। परीक्षा के पहले दिन ही गणित का पेपर लीक हो गया है। परीक्षाएं दोपहर 12.30 पर शुरू हुई हैं। महज 15 मिनट बाद ही पुन्हाना के LDM पब्लिक स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र से पेपर आउट हो गया। छात्र दीवारों पर चढ़कर नकल कराने की कोशिश करते नजर आए। 

हरियाणा में कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र हुड्डा ने पेपर लीक पर भारतीय जनता पार्टी सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा, 'यह पेपर लीक सरकार है।' दूसरी तरफ कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी कहा है कि नायब सैनी सरकार में नकल ही अकल है।

नकल पर नकेल की तैयारियां फिर भी लीक हो रहा पेपर!

हरियाणा सरकार ने नकल पर नकेल कसने की तैयारियां की हैं फिर भी पेपर लीक की घटनाएं सामने आई हैं। 10वीं बोर्ड की परीक्षा 3.30 तक चलेगी। परीक्षा में कुल 2.93 लाख छात्र हिस्सा ले रहे हैं। बोर्ड ने कुल 1431 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। नकल को लेकर शिक्षा विभाग ने सतर्कता बरती है, वहीं 219 'फ्लाइंक स्क्वाड' का गठन किया गया है। इनका काम नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर दौरा करना है। 

यह भी पढें: परिसीमन का लोकसभा सीट से कनेक्शन क्या? क्यों टेंशन में हैं स्टालिन



12वीं का पेपर भी हुआ था आउट

गुरुवार को 12वीं क्लास की अंग्रेजी का पेपर भी आउट हुआ था। नूंह और पलवल के परीक्षा केंद्रों में अनियमितताओं के मामेल सामने आए थे। एक सेंटर पर परीक्षा रद्द की गई थी, वहीं परीक्षा प्रभारी और पर्यवेक्षक पर सख्ती बरती गई थी।  

कांग्रेस ने पेपर लीक पर कसा तंज

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी नायब सैनी सरकार की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा, 'नायब सैनी सरकार में नारा- नकल ही है अक्ल। शिक्षा और परीक्षा में पेपर लीक है भाजपाई मॉडल। MBBS से लेकर 12वीं की परीक्षा तक पेपर लीक, जज से लेकर चपड़सी की पोस्ट तक पेपर लीक, भाजपा राज में 11 साल में 47 पेपर लीक।'

यह भी पढ़ें: हर बार जीतते हैं दागी उम्मीदवार, आखिर कितना है सक्सेस रेट?


रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, 'हरियाणा में पेपर लीक व नकल ही भविष्य की कुंजी है और मेहनत, पढ़ाई और अक्ल को कूड़ेदान में डाल दिया है। हरियाणा के युवाओं, जरा सोचिए, जो सरकार न 11वीं का पेपर करवा सकती, न MBBS का, जहां नकल माफिया और पेपर लीक माफिया के तार सरकार व सचिवालय से जुड़े हैं, क्या वो हरियाणा के भविष्य को संवार सकते हैं?'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap