• PANCHKULA 19 Mar 2025, (अपडेटेड 19 Mar 2025, 8:07 AM IST)
हरियाणा के नव निर्वाचित मेयर और नगर परिषद चेयरमैन पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
हरियाणा में बीजेपी के जीते हुए मेयर-पार्षद। (Photo Credit: Haryana BJP)
हरियाणा के निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शानदार जीत हुई है। प्रचंड जीत के बाद अब बीजेपी के नव निर्वाचित मेयर और नगर परिषद चेयरमैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और निकाय प्रतिनिधियों के बीच यह मुलाकात 21 मार्च को रखी गई है। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद वे वापस हरियाणा लौटेंगे।
25 मार्च को पंचकुला इंद्र धनुष ऑडिटोरियम में निकाय प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है। निकाय चुनावों के लिए हरियाणा बीजेपी ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था।
मुख्यमंत्री नायब सैनी से लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर तक फरीदाबाद और गुरुग्राम के निकाय क्षेत्रों में नजर आए थे। राज्य बीजेपी के दिग्गज नेताओं में शुमार अनिल विज ने भी निकाय चुनावों में खूब प्रचार किया था।
कैसे निकाय चुनावों में जीती बीजेपी? बीजेपी ने निकाय चुनावों में ट्रिपल इंजन सरकार की बात दोहराई थी। 10 नगर निगमों सहित 40 शहरी निकयाों में चुनाव हुए। 12 मार्च को आए नतीजों में बीजेपी को प्रचंड़ जीत मिली, कांग्रेस हाशिए पर रही। बीजेपी ने कई बड़े चेहरों को चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी थी। बीजेपी स्थानीय समीकरणों को साधने में सफल रही। ट्रिपल इंजन का फॉर्मूला भी वोटरों को पसंद आया। बीजेपी ने स्थानीय चुनाव में बड़े चेहरे उतार दिए, वहीं कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व पूरे चुनाव से दूर रहा। बीजेपी की जीत की एक वजह यह भी रही।
हरियाणा के पंचकमल भवन में बीजेपी के जीते पार्षदों-मेयरों को सम्मानित किया गया। (Photo Credit: Haryana BJP)
बीजेपी के स्टार प्रचार कौन रहे? बीजेपी ने करीब 12 से ज्यादा मंत्रियों को चुनाव प्रचार में उतार दिया था। उन्हें बीजेपी उम्मीदवारों को जिताने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बीजेपी सरकार के मंत्री, पदाधिकारी, राज्यसभा सदस्य, सांसद और विधायकों को भी यह जिम्मेदारी दी गई थी। हरियाणा बीजेपी के प्रभारी डॉ. सतीश पुनिया ने इस चुनाव की मॉनिटरिंग की।
किन चेहरों पर थी बड़ी जिम्मेदारी? निकाय चुनावों में सीएम नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खुद चुनाव प्रचार किया था। प्रदेश प्रभारी डॉक्टर सतीश पूनिया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली, संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, डॉक्टर अर्चना गुप्ता, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी जैसे दिग्गज भी उतरे थे।
राज्य में हुआ भव्य स्वागत अब केंद्र में तैयारी! बीजेपी ने सोमवार को पंचकूला में पार्टी के मुख्यालय 'पंचकमल' में जीते हुए प्रतिनिधियों के लिए अभिनंदन समारोह रखा था। यह कार्यक्रम बीजेपी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष, नवनिर्वाचित मेयर, चेयरमैनों के स्वागत में रखा गया था। शीर्ष नेताओं ने जीते हुए प्रतिनिधियों को बधाई दी, अब ये प्रतिनिधि केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करेंगे।
पंचकुला इंद्र धनुष ऑडिटोरियम में होगा पार्षद-मेयरों का शपथ ग्रहण। (Photo Credit: Haryana BJP)
निकाय चुनाव बीजेपी के लिए अहम क्यों? बीजेपी ने 10 नगर निगम में से 9 में जीत दर्ज की थी। कांग्रेस का किसी भी निगम में खाता नहीं खुला था। बीजेपी ने ब्लॉक स्तर से लेकर लोकसभा स्तर तक फील्डिंग की थी। बीजेपी ने स्थानीय स्तर पर अपने संगठन को मजबूत किया था। संघ का भी बैकअप इस चुनाव में रहा। जानकारों का कहना है कि बीजेपी यह संदेश देना चाहती है कि स्थानीय स्तर से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक, बीजेपी की जमीनी पकड़ दूसरी राजनीतिक पार्टियों की तुलना में बेहतर है, पार्टी के खिलाफ कोई एंटी इनकंबेंसी नहीं है। बीजेपी के 'ट्रिपल इंजन' का फॉर्मूला भी लोगों को पसंद आया। अब प्रधानमंत्री इन जीते हुए प्रतिनिधियों को सुशासन का मंत्र भी देंगे।