logo

ट्रेंडिंग:

हरियाणाः CET परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, इस तारीख से होगा आवेदन

हरियाणा में जल्द ही CET की परीक्षा होने वाली है। इसका नोटिफिकेशन जारी हो गया है। उम्मीदवार 28 मई से 12 जून के बीच आवेदन कर सकते हैं।

haryana cet

प्रतीकात्मक तस्वीर। (AI Generated Image)

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET 2025) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एग्जाम देने वाले अभ्यर्थी 28 मई से 12 जून के बीच आवेदन कर सकेंगे। वहीं, 14 जून की शाम 6 बजे तक फीस जमा हो सकेगी। अभी परीक्षा की तारीखें घोषित नहीं की गई है। परीक्षा की तारीखें अलग से घोषित की जाएंगी। 


मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इसकी जानकारी देते हुए X पर लिखा, 'हरियाणा में CET की परीक्षा जल्द ही होने वाली है। इसके लिए 28 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर लेकर आ रही है।'

 

यह भी पढ़ें-- पंचकूला: एक ही परिवार के 7 लोगों ने कार में की खुदकुशी

CET के लिए कैसे करना होगा आवेदन?

CET की परीक्षा के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही हो सकेंगे। इसके लिए onetimeregn.haryana.gov.in पर जाना होगा। पहले से रजिस्टर्ड कैंडिडेट 2022 के CET रजिस्ट्रेशन नंबर से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। नया आवेदन करने वालों को नया रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा। डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा।

 

कौन दे सकता है यह परीक्षा?

यह परीक्षा सिर्फ वही लोग दे सकते हैं जिन्होंने कम से कम 10वीं या 12वीं पास की होगी। अगर कोई डिग्री या डिप्लोमा या सर्टिफिकेट है, तो भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया जा सकता है। परीक्षार्थी की उम्र 18 से 42 साल के बीच होनी चाहिए। जनरल कैटेगरी वाले को पास होने के लिए कम से कम 50% लाने होंगे। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 40% लाना होगा।

 

यह भी पढ़ें-- अनिल विज ने घर में छिपे 'गद्दारों' से बचने की दी सलाह! बताई वजह

क्यों खास है CET की परीक्षा?

यह परीक्षा 100 नंबर की होती है। इसके लिए एक घंटा 45 मिनट मिलेंगे। पिछले 3 साल से CET की परीक्षा नहीं हुई है। जिस वजह से युवा सरकारी नौकरियों से वंचित हैं। सरकार का अनुमान है कि 31 लाख युवा CET एग्जाम दे सकते हैं।


CET की परीक्षा से केंद्र और राज्य सरकार की नौकरियों के रास्ते खुल जाते हैं। इस परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवारों को कई सरकारी नौकरियों के लिए अलग से आवेदन या परीक्षा देने की जरूरत नहीं पड़ती। कुल मिलाकर, एक परीक्षा पास करके कई सारी नौकरियों के लिए आवेदन किया जा सकता है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap