logo

ट्रेंडिंग:

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर टकराई 20 गाड़ियां, 1 की मौत, 5 KM लगा जाम

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में कम से कम 18 लोग घायल हुए हैं, 20 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे के बाद, अब तक क्या-क्या हुआ, आइए जानते हैं।

Mumbai Pune Accident

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा। (Photo Credit: Social Media)

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए। खोपोली पुलिस स्टेशन के पास अधोशी टनल के नजदीक एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक के ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ। ट्रक ने एक गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसके बाद 18-20 गाड़ियां आपस में टकरा गईं।

हादसे का शिकार होने वाली गड़ियों में बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी लग्जरी कारें भी शामिल थीं। हादसे में एक महिला की जान चली गई, और घायलों को नवी मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

हादसे के बाद लगा 5 किलोमीटर लंबा जाम

शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर नशे में नहीं था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे की वजह से एक्सप्रेसवे पर करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया और ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो गया। 

यह भी पढ़ें: क्या है बिग क्रंच, क्या एक बिन्दु में सिमट जाएगा ब्रह्मांड?

हादसे के बाद ट्रैफिक डायवर्ट

तीन गाड़ियां पूरी तरह कुचल गईं और कई अन्य को भारी नुकसान पहुंचा। आपातकालीन टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और घायलों की मदद की। पुलिस ने हादसे के बाद ट्रैफिक को अलग-अलग रास्तों से डायवर्ट किया। 

यह भी पढ़े: पृथ्वी की सबसे पुरानी चट्टान, कनाडा में मिला 4.3 अरब साल पुराना सबूत

हर दिन गुजरती हैं लाखों गाड़ियां 

हादसे के कुछ वक्त बाद स्थिति नियंत्रण में आ गई थी। मुंबई-पुणे एक्सप्रेस, देश के सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है। यहां हर दिन करीब 1.5 से 2 लाख गाड़ियां गुजरती हैं। वीकेंड्स पर गाड़ियों की संख्या और बढ़ जाती है। 

Related Topic:#Road Accident

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap