आज ईद-उल-फितर और रमजान के आखिरी शुक्रवार की नमाज है। देश के अलग-अलग हिस्सों में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मियों को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रमजान के आखिरी नवाज से पहले पुलिस ने ऐलान किया है कि सड़क पर अगर किसी ने नमाज पढ़ी तो उसके खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया जाएगा। पुलिस ने कहा है कि अगर कोई सड़क पर नमाज पढ़ता पाया गया तो उसका पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा।
एडिशनल एसपी आयुष विक्रम सिंह ने कहा है कि ईद की नमाज स्थानीय मस्जिद या ईदगाहों में ही अदा की जाए। कोई भी शख्स सड़कों पर नमाज न पढ़े। बीते कुछ साल में लोगों ने निर्देशों की का उल्लंघन किया है, सड़कों पर नमाज पढ़ी है। इस सिलसिले में 80 से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जो नियम तोड़ेगा, उसके खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया जाएगा।'
'पासपोर्ट, लाइसेंस जब्त कर लिए जाएंगे'
भाषा की एक रिपोर्ट के मुताबिक एडिशनल एसपी आयुष विक्रम सिंह ने कहा, 'अगर किसी शख्स के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं तो उसके पासपोर्ट और लाइसेंस रद्द किए जा सकते हैं। कोर्ट से नॉन ऑब्जेक्शन प्रमाणपत्र के बिना नया पासपोर्ट हासिल करना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे दस्तावेज जब तक जब्त करेंगे, जब तक शख्स अदालत से बरी नहीं होगा।'
यह भी पढ़ें: 'हिंदुओं के लिए CAPF तैनात कीजिए', सुवेंदु अधिकारी की राज्यपाल से मांग

पुलिस की तैयारियां क्या हैं?
मेरठ के सीनियर पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा ने कहा है, 'सुरक्षा एजेंसियां, जिला प्रशासन और धर्मगुरुओं के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। जिला और पुलिस स्तर पर बैठकें हुई हैं, जरूरी गाइडलाइन जारी की गई है। जो लोग हिंसा फैलाएंगे, उनके खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया जाएगा। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर ऐक्शन होगा। पीएसी और रैपिड ऐक्शन फोर्स की तैनाती की गई है।'
यह भी पढ़ें: इमिग्रेशन बिल पास, भारत में विदेशियों की अवैध एंट्री होगी मुश्किल