ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। रविवार सुबह करीब 4 बजे गुंडिचा मंदिर के सामने भगदड़ मची, जिसमें कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए। हादसा भगवान जगन्नाथ के नंदीघोष रथ के पास हुआ है। हादसे में बसंती साहू, प्रमेकांति महांति और प्रभाति दास ने जान गंवा दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुरी मेडिकल कॉलेज में रखा गया है। रथों के दर्शन के लिए अचानक भारी भीड़ उमड़ी और लोग मारे गए।
पुरी के जिलाधिकारी सिद्धार्थ एस स्वैन ने बताया कि घटना तड़के करीब चार बजे हुई, जब सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर के पास इकट्ठा हुए। उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छह लोगों की हालत गंभीर है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: छेरा पहरा से श्रीगुंडिचा पड़ाव तक, जगन्नाथ की रथ यात्रा में खास क्या?
हादसे के बारे में अब तक क्या पता चला है?
- रथ के दर्शन के लिए अचानक बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटने लगे
- जहां भगदड़ मची, वहां पुलिस बलों की तैनाती कम थी
- भगवान बलभद्र और सुभद्रा के रथ श्रद्धाबलि तक पहुंच चुके थे
- भगवान जगन्नाथ का रथ गुंडिचा मंदिर के पास पहुंचा था
- अचानक भीड़ भड़ी, दर्शन के लिए भगदड़ मच गई
यह भी पढ़ें- पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा: वह सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं
रथयात्रा के बारे में अब तक जो पता है
- भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा 27 जून को शाम 4 बजे से शुरू हुई
- भगवान बलभद्र का रथ सबसे पहले खींचा गया
- सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ के रथ खींचे गए
- शनिवार को दोबारा रथ यात्रा शुरू हुई
- तालध्वज, दर्पदलन और नंदीघोष रथ गुंडिचा मंदिर में है
- बलभद्र, सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ वहां विश्राम कर रहे हैं
सैकड़ों श्रद्धालुओं की बिगड़ी तबीयत
शुक्रवार को भी एक बड़ा हादसा होने से बचा था। लाखों की संख्या में श्रद्धालु आए थे, देवी सुभद्रा के रथ के पास भीड़ अचानक से बढ़ने लगी। 600 से ज्यादा श्रद्धालु अचानक गर्मी की वजह से बीमार पड़ गए। 70 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, वहीं 9 लोगों की हालत अभी तक ठीक नहीं हुई है।