राजस्थान में एक नया सियासी हंगामा खड़ा हो गया है। विधानसभा में मंत्री अविनाश गहलोत की ओर से इंदिरा गांधी को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर जमकर हुआ, जिसके बाद कांग्रेस के 6 विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया। निलंबित किए जाने पर कांग्रेस विधायकों ने धरना दिया। इतना ही नहीं, कांग्रेस विधायक रातभर में विधानसभा में ही बिस्तर लगा लिए। इस दौरान विधायकों ने रामधुनी भी की।
अविनाश गहलोत की ओर से इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर शनिवार को भी जबरदस्त हंगामा होने के आसार हैं। कांग्रेस ने सभी जिलों में अविनाश गहलोत के खिलाफ प्रदर्शन करने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: डबल इंजन नहीं, 6 इंजन से होगा दिल्ली का विकास? समझिए प्रशासनिक पेचीदगी
क्या है पूरा मामला?
राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। इस दौरान शुक्रवार को सामाजिक न्याय आधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी पर कथित टिप्पणी की। गहलोत ने कथित रूप से कहा था, '2023-24 में आपकी दादी इंदिरा गांधी के नाम पर योजना का नाम रखा था।'
इसी टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने हंगामा कर दिया। कांग्रेस विधायकों ने वैल में आकर विरोध जताया। इस दौरान संसदीय कार्यमंत्री जोगराम पटेल ने कहा कि दादी सम्मानित शब्द है। हालांकि, कांग्रेस विधायक शांत नहीं हुए और उन्होंने स्पीकर की कुर्सी तक पहुंचने की कोशिश की।
तीन बार स्थगित हुई विधानसभा
कांग्रेस विधायकों के हंगामे के चलते विधानसभा को तीन बार स्थगित करना पड़ा। शुरू में जब हंगामा शुरू हुआ तो आधे घंटे के लिए विधानसभा स्थगित हुई। जब कार्यवाही शुरू हुई तो कांग्रेस नेताओं ने फिर से नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद 2 बजे तक सदन को स्थगित कर दिया गया।
2 बजे जब कार्यवाही शुरू हुई तब भी कांग्रेस नेताओं का हंगामा जारी रहा। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने स्पीकर की कुर्सी के पास जाकर नारेबाजी की। फिर 4 बजे तक कार्यवाही स्थगित कर दी गई। 4 बजे जब फिर कार्यवाही शुरू हुई तो कांग्रेस नेताओं ने फिर हंगामा किया, जिसके बाद चीफ व्हिप जोगेश्वर गर्ग ने नाराजगी जताते हुए कहा कि 'अब तो हद पार हो गई है।'
यह भी पढ़ें-- केरल: मुसलमानों के खिलाफ बयान मामले में BJP नेता को नहीं मिली जमानत
कांग्रेस के 6 विधायक निलंबित
चीफ व्हिप जोगेश्वर गर्ग ने 6 कांग्रेसी विधायकों- गोविंद सिंह डोटासरा, रामकेश मीणा, आमीन कागजी, जाकिर हुसैन, हकीम अली और संजय कुमार को पूरे सत्र के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव रखा। उनका ये प्रस्ताव स्पीकर वासुदेव देवनानी ने ध्वनिमत से पास कर दिया और विधानसभा की कार्यवाही को 24 फरवरी की सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया।
कांग्रेस विधायकों का धरना
जब कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया तो कांग्रेस विधायक विधानसभा में ही धरने पर बैठ गए। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, 'इंदिरा गांधी को लेकर जो शब्द बोले हैं, हम केवल उसे सदन की कार्यवाही से निकालने की मांग कर रहे थे।' वहीं, विधायक और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, 'सत्ता पक्ष खुद सदन नहीं चलने देता। हम विधानसभा में गाली नहीं सुनेंगे।'