पटना के पारस अस्पताल के आईसीयू में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या का मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह है। 26 साल की उम्र का यह आरोपी, बिहार का चर्चित बदमाश है। इंस्टाग्राम रील में उसकी गुंडागर्दी की कई तस्वीरें सामने आती हैं। वह अक्सर पटना की सड़कों पर तेज आवाज में गाने बजाता है, 'पटना का राजा' जैसे गाने चलाकर गाड़ी घुमाता है, अक्सर गुंडे-बदमाशी और रंगदारी के अंदाज में वीडियो बनाता है।
यूट्यूब पर तौसीफ के 100 से ज्यादा शॉर्ट वीडियोज हैं, जिनमें वह खुद को बदमाश बताता नजर आ रहा है। कई शॉर्ट्स बॉलीवुड की गैंगस्टर आधारत फिल्मों पर बनाई गई हैं। बैकग्राउंड में तेज आवाज, वायसओवर और दोस्तों के साथ खुद को रंगदार साबित करने की जिद। वह कभी गाड़ी चालाता नजर आता है, कभी बंदूकें लहराता। अब इसी तौसीफ को गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: पटना: ICU में घुसकर कैदी चंदन मिश्रा को मारी गोली, वहीं हो गई मौत
कौन है तौसीफ?
तौसीफ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस बनने की कोशिश कर रहा बदमाश है। वह अपराध की दुनिया में सक्रिय है। तौसीफ का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वह बच्चों के साथ नजर आ रहा है। कैप्शन में लिखा है, 'जिस जंगल में तुम शेर बने घूमते हो, उस जंगल के बेखौफ शिकारी हैं हम।' यह शिकारी अब पुलिस की गिरफ्त में है और सारे राज उगलवाए जा रहे हैं।
पारस अस्पताल का जो सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है उसमें तौसीफ बंदूक लेकर ICU की ओर आगे बढ़ता नजर आ रहा है। हत्या के बाद बाकी लोग भाग गए, लेकिन तौसीफ गैंगस्टर के अंदाज में बाहर निकला, जैसे मारने के बाद कोई उसने बड़ा काम कर लिया हो।
यह भी पढ़ें: कभी जंगलराज, कभी गुंडाराज, लालू से नीतीश तक, बिहार की अपराध कथा
किसने की है चंदन मिश्रा की हत्या?
पटना पुलिस ने कुछ ही घंटों में पांचों हमलावरों की पहचान कर ली। छह संदिग्धों को पटना और बक्सर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस 'शेरू गैंग' से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस को शक है कि इसी गैंग के हत्यारों ने चंदन मिश्रा को मारा है।
कौन था गैंगस्टर चंदन मिश्रा?
चंदन मिश्रा बिहार का चर्चित अपराधी था। 24 केस उस पर दर्ज थे। कई केस हत्या के थे। वह जेल में सजा काट रहा था और मेडिकल पैरोल पर था। पुलिस का कहना है कि यह हत्या पुरानी गैंग दुश्मनी का नतीजा है। चंदन और शेरू पहले साथी थे, लेकिन भागलपुर जेल में उनकी अनबन हो गई। बाद में चंदन ने गैंग छोड़ दिया, लेकिन वह शेरू गैंग के नाम पर काम करता रहा। अब इसी गैंग पर चंदन की हत्या के आरोप लग रहे हैं।