महाराष्ट्र के पूर्व विधायक और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता जीशान सिद्दीकी ने दावा किया है कि उन्हें ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। जीशान सिद्दीकी दिवंगत बाबा सिद्दीकी के बेटे हैं। जीशान ने बताया कि उन्हें 'डी कंपनी' ने जान से मारने की धमकी दी है। जीशान ने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि धमकी देने वाले ने 10 करोड़ की फिरौती मांगी है। जीशान ने बताया कि ई-मेल में लिखा है कि अगर पैसे टाइम पर नहीं पहुंचे तो वे हर 6 घंटे में ऐसे धमकी भरे ई-मेल भेजते रहेंगे। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की शिकायत दर्ज करके जांच की जा रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जान से मारने की धमकी और जबरन वसूली की मांग के मामले की जांच शुरू कर दी है। जीशान सिद्दीकी ने कहा, 'पिछले तीन दिनों से मुझे लगातार ई-मेल मिल रहे हैं, जिसमें लिखा है, अगर आप 10 करोड़ रुपये नहीं देंगे तो बाबा सिद्दीकी की तरह आपकी भी हत्या कर दी जाएगी। ई-मेल भेजने वाले ने डी-कंपनी का सदस्य होने का दावा किया है और मुझे पुलिस से संपर्क न करने की चेतावनी दी।'
यह भी पढ़ें: कैसे मिलेगा नया पोप? 4 भारतीय कार्डिनल जो पोप के चुनाव में करेंगे वोट
क्या है पूरा मामला?
एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी ने बताया कि धमकी भरे मैसेज उनके पर्सनल ई-मेल अकांउट पर भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ई-मेल भेजने वाले ने दावा किया है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का नहीं, बल्कि 'डी कंपनी' का हाथ है। बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के निर्मल नगर में जीशान के ऑफिस के पास तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बाबा सिद्दीकी हत्या के बाद इसकी जिम्मेंदारी लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली थी। मुंबई पुलिस की जांच में सामने आया कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड लॉरेंस का भाई अनमोल विश्नोई था।
यह भी पढ़ें: कैमरलेंगो कौन हैं, जो पोप की मौत के बाद संभालेंगे वेटिकन का काम
हैरान करने वाली बात यह है कि कुछ साल पहले बाबा सिद्दीकी का नाम कथित रूप से डी कंपनी के सरगना भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के साथ जुड़ा था। पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी ने कहा, 'बार-बार मिल रहे ई-मेल से तंग आकर मैंने बांद्रा पुलिस से संपर्क किया।' पुलिस ने जीशान सिद्दीकी से ईमेल की जानकारी लेकर बयान दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल और क्राइम ब्रांच को जांच में लगाया गया है।