ओडिशा के भुवनेश्वर जिले में एक ऐसा मोटिवेशनल चोर गिरफ्तार हुआ है, जो अपने यूट्यूब चैनल पर लोगों से अपराध न करने की अपील करता था। यह शख्स लोगों को अच्छी और बेहतर जिंदगी जीने के लिए मोटिवेट करता था लेकिन चोरी के आरोप में पकड़ा गया है। शख्स का नाम मनोज कुमार सिंह है। यह शख्स 'चेंज योर लाइफ' नाम से यूट्यूब चैनल भी चलाता है।
हैरान करने वाली बात यह है कि इस मोटिवेशन स्पीकर के खिलाफ चोरी के कई मामले दर्ज हैं। गुरुवार को भुवनेश्वर पुलिस ने मनोज को गिरफ्तार किया। मनोज कुमार मूल रूप से कटक का रहने वाला है। खांडागिरी इलाके में रहने वाले एक नए शादीशुदा जोड़े के घर इस शख्स ने चोरी की है।
यह भी पढ़ें: झुर्रियां हटाने के लिए दादी ने खर्च कर डाले पोते की फीस के 8600 डॉलर
चोर मोटिवेशनल वीडियो बनाता था
पुलिस ने आरोपी मनोज के पास से 200 ग्राम सोने के गहने, 1 लाख रुपये नकद, एक टू-व्हीलर और एक लोहे की रॉड बरामद की है। पुलिस कमिश्नर एस देव दत्त सिंह ने बताया, 'मनोज एक शातिर चोर है। उसके खिलाफ कम से कम 10 चोरी के मामले पहले से दर्ज हैं। जब वह चोरी नहीं करता तो वह खाली वक्त में मोटिवेशनल वीडियो बनाता था। हजारों लोग उसे देखते थे।'
दिन में ही लोगों के घर चोरी करता था चोर
मनोज कुमार दिन के वक्त चोरी करता था। वह दिन में चोरी करने में माहिल है। वह जमानत पर बाहर आया था। मनोज कुमार ने एक बैंक कर्मचारी के घर में सेंधमारी की। पीड़ित महिला बैंक कर्मचारी है।
यह भी पढ़ें: मोरपंख से छूकर कर रहे थे छेड़खानी, कपल ने वीडियो बनाकर कर दिया खेल
दोपहर में ही कर दी बड़ी लूट
महिला ने अपनी शिकायत में कहा, '14 अगस्त को जब वह और उनके पति घर से बाहर थे, तब चोरी हुई। दोपहर 2:30 बजे जब उनके पति घर लौटे तो उन्हें 300 ग्राम सोने के गहने और 5 लाख रुपये नकद गायब मिले।' पुलिस मामले की जांच कर रही है और मनोज से पूछताछ जारी है।