बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश की मंडी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक बयानों के चलते चर्चा में रहती हैं। हाल ही में मुंबई के मशहूर गेटवे ऑफ इंडिया के पास एक कार्यक्रम में उनके साथ अपमानजनक घटना घटी। कंगना जब मंच पर थीं उस समय कुछ लोग उन्हें मिडिल फिंगर दिखाकर उनका विरोध करने लगे। इस घटना ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर तीखी बहस छिड़ गई है।
जानकारी के अनुसार, कंगना रनौत एक शो में हिस्सा लेने के लिए गेटवे ऑफ इंडिया के पास पहुंची थीं। जब कंगना इस शो के दौरान मंच पर पहुंचीं तो कुछ लोग उन्हें मिडिल फिंगर दिखाकर उनका विरोध करने लगे। बता दें कि मिडिल फिंगर एक अपमानजनक इशारा माना जाता है। कंगना और उनके समर्थकों को यह सब पसंद नहीं आया। कंगना ने तुरंत कैमरामैन को उनपर फोकस करने के लिए कहा ताकि बाद में कार्रवाई की जा सके। इस घटना के बाद कंगना के समर्थक गुस्से में हैं।
ये भी पढ़ें- मुंबई में देखनी है फिल्मों की शूटिंग? फिल्मसिटी में ऐसे मिलेगी एंट्री
मंच से कंगना ने क्या कहा?
इस घटना के दौरान कंगना मंच पर खड़ी थीं। कंगना को उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है और उनका बेबाक अंदाज यहां भी नजर आया। कंगना ने मंच से ही इस घटना का जवाब दिया और कैमरामैन से कहा कि इनको कैमरे में दिखाइए। कंगना ने कहा, 'इन्हें अच्छे से दिखाइए, वायरल कर दीजिए।' कंगना ने ऐसा इसलिए कहा ताकि इस घटना को सोशल मीडिया पर वायरल किया जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना से संबंधित कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं। लोग सोशल मीडिया पर कंगना के साथ किए गए इस बर्ताव की निंदा कर रहे हैं। एक पोस्ट में लिखा गया, 'बीजेपी की महिला सांसद कंगना रनौत का ऐसा अपमान निंदनीय है।' लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि विरोध के और भी बहुत तरीके हैं लेकिन इस तरह से देश की एक महिला सांसद का अपमान करना सही नहींं है।
वायरल हो गया वीडियो
वहीं कंगना के कुछ प्रशंसकों को कंगना का जवाब पसंद आया। उन्होंने कंगना के बेबाक जवाब की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किए। एक एक्स यूजर ने लिखा, 'कंगना का रॉयल रिएक्शन- कैमरा मैन, इन्हें अच्छे से दिखाइए। वायरल कर दीजिए।' इन पोस्ट्स से यह स्पष्ट है कि यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुकी है।
हालांकि, इस घटना के बाद कंगना का अब तक कोई बयान नहीं आया। अभी यह भी साफ नहीं हो पाया है कि विरोध करने वाले लोग कौन थे और उनका मकसद क्या था। कुछ लोगों का मानना है कि यह घटना कंगना के राजनीतिक बयानों के खिलाफ लोगों का गुस्सा हो सकती है। पुलिस और प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई की मांग की जा रही है। कंगना ने भी इस घटना को वायरल करने की बात कही है, ताकि दोषियों की पहचान हो सके।