कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर एक बार फिर सवाल उठाए हैं। उन्होंने रविवार को वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गरीबों के वोट को चुराने की कोशिश की जा रही है। बिहार में मतदाता सूची संशोधन (SIR) का मकसद सिर्फ यही है। वोटर अधिकार यात्रा अब बिहार के अररिया में पहुंच गई है।
राहुल गांधी ने कहा, 'SIR संस्थानित तरीके से लोगों का वोट चुराने की कोशिश है। प्रधानमंत्री मोदी बिहार में एसआईआर के जरिए गरीबों के वोट चुराना चाहते हैं। चुनाव आयोग वोट चुराने की संस्थागत कोशिश कर रहा है, भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में काम कर रहा है।'
राहुल गांधी ने कहा, 'चुनाव आयोग का काम सही वोटर लिस्ट देना है, लेकिन इन्होंने ये काम महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में नहीं किया। हमारा पूरा ध्यान चुनाव आयोग के इस रवैये को बदलने पर है। हम इस काम को छोड़ेंगे नहीं। आप कुछ भी कर लें, हम बिहार में चुनाव चोरी नहीं होने देंगे।'
यह भी पढ़ें: वोट चोरी-SIR पर चुनाव आयोग की PC, कहा- कर्तव्य से पीछे नहीं हटेंगे
तेजस्वी यादव:-
देश के प्रधानमंत्री से झूठा प्रधानमंत्री हमने कभी नहीं देखा। अफवाह फैलाना और इनसे ज्यादा जहर बोने का काम कोई नहीं करता।
'चुनाव आयोग, अब गोदी आयोग हो गया है'
बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, 'चुनाव आयोग, अब चुनाव आयोग नहीं रह गया है, गोदी आयोग रह गया है। बीजेपी का जैसे IT सेल काम करता है, वैसे ही कार्यकर्ता बनकर चुनाव आयोग काम कर रहा है। लोकतंत्र का अस्तित्व बचाने के लिए हम और राहुल गांधी निकले हैं। हम गांवों में गए, वहां भी चुनाव आयोग पर लोगों का भरोसा कम हुआ है।'
यह भी पढ़ें: 'वोट चोरी' वाले मामले में पलटे संजय कुमार, CSDS को भेजा जाएगा नोटिस
तेजस्वी यादव:-
हर बूथ पर कम से कम 50 वोट कम हुए हैं। हमसे ग्रामीण लोग कह रहे हैं। हर बूथ से वोटर कम किए गए है। कई ऐसे कई लोग जिंदा थे, जिन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट तक में हम अपना पक्ष रख चुके हैं।
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर क्या कहा?
राहुल गांधी ने कहा, 'यात्रा बहुत सफल रही है और लोग स्वतः आ रहे हैं। यह स्पष्ट है कि वोट चोरी के बारे में हमने जो कुछ भी कहा, बिहार के करोड़ों लोग उस पर विश्वास करते हैं और उसे स्वीकार करते हैं। इसीलिए आप यह प्रतिक्रिया देख रहे हैं। चुनाव आयोग का काम सही मतदाता सूची उपलब्ध कराना है और उन्होंने महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में ऐसा नहीं किया।'
राहुल गांधी:-
हमारा पूरा दबाव चुनाव आयोग के व्यवहार को बदलने का है और हम इसे नहीं छोड़ेंगे। हम आपको बिहार में चुनाव चोरी नहीं करने देंगे। आपने महाराष्ट्र में चोरी की। आपने हरियाणा में चोरी की। कर्नाटक में, हमने स्पष्ट रूप से दिखाया कि वोट चोरी हुए थे। हम इसे यहां नहीं होने देंगे।'
राहुल गांधी ने कहा, 'आज तक उन सवालों का कोई जवाब नहीं मिला है। एक लाख फर्जी वोटर कहां से आए, कैसे आए, कौन थे? चुनाव आयोग ने इसका जवाब नहीं दिया। मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा था और प्रेस कॉन्फ्रेंस करते समय चुनाव आयोग ने कहा कि राहुल गांधी हलफनामा दें। अगर वो हलफनामा नहीं देंगे तो हम उसे स्वीकार नहीं करेंगे। कुछ दिन बाद अनुराग ठाकुर भी ऐसी ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं लेकिन चुनाव आयोग हलफनामा नहीं मांगता। मीडिया जानता है कि ये चुनाव आयोग किसके साथ खड़ा है। अगर वो निष्पक्ष होता तो अनुराग ठाकुर से हलफनामा मांगा जाता। तो ये निष्पक्ष नहीं है। चुनाव आयोग, चुनाव आयुक्त और बीजेपी के बीच साझेदारी है।'