logo

ट्रेंडिंग:

'जयचंदों से सावधान, अंजाम बुरा होगा,' तेजस्वी को तेज प्रताप की सलाह

राष्ट्रीय जनता दल से 6 साल के लिए निष्कासित नेता तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को पार्टी के भीतर काम कर रहे कुछ लोगों से सावधान रहने की सलाह दी है। क्या है मामला, विस्तार से समझते हैं।

Tej Pratap Yadav

तेज प्रताप यादव। (Photo Credit: Tej Pratap)

लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को सलाह दी है कि वह जयचंदों से दूर रहें नहीं तो चुनाव के नतीजे राष्ट्रीय जनता दल के पक्ष में नहीं जाएंगे। उन्होंने एक मीडियाकर्मी के साथ हुई बदसलूकी को लेकर तेजस्वी यादव को फटकारा है और राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने निकले हैं या लोकतंत्र को तार-तार करने निकले हैं।

तेज प्रताप यादव की नाराजगी की वजह एक पत्रकार के साथ बदसूलीकी है। नबीनगर विधआनसभा के विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के ड्राइवर और उसके साथ एक मीडियाकर्मी को पार्टी के ही कुछ लोगों ने बुरी तरह से पीट दिया। तेज प्रताप यादव को यह बात नागवार गुजरी। उन्होंने अपने ही भाई को ऐसे लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा है। तेज प्रताप यादव, बार-बार तेजस्वी यादव को सलाह दे चुके हैं कि पार्टी में रहकर लोग पार्टी विरोधी गतिविधियां कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 'तेज बोलोगे तो गीला हो जाएगा', सम्राट चौधरी पर तेजस्वी का तंज

'जयंचदों से सावधान रहो, चुनाव परिणाम बुरा होगा'

तेज प्रताप यादव ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने के लिए निकले हैं या फिर लोकतंत्र को तार-तार करने निकले हैं। क्योंकि जिस प्रकार से नबीनगर विधानसभा से विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के गाड़ी चालक को और उसके साथ एक मीडिया पत्रकार भाई को जयचंद द्वारा मारा-पीटा और गाली गलौज किया गया है, यह बेहद ही गलत और शर्मनाक है। मैं इसकी कड़ी आलोचना करता हूं।'

तेज प्रताप यादव:-
मैं तेजस्वी को कहना चाहता हूं अभी भी समय है। अपने आस पास के जयचंदो से सावधान हो जाओ नहीं तो चुनाव में बहुत बुरा परिणाम देखने को मिलेगा। अब आप कितने समझदार हैं यह चुनाव परिणाम तय कर देगा।

तेज प्रताप यादव ने पार्टी के कुछ लोगों का नाम भी जारी किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'आकाश यादव और कुछ जयचंदो के द्वारा हमारी फोटो को वायरल कर देना, हमारी राजनीति को खत्म करने की साजिश है। लेकिन इन जयचंदों को अभी पता नहीं कि हमारा नाम तेज प्रताप यादव है। तुम जैसे टूटपूंजियां लोगों से हमारा राजनीतिक जीवन खत्म नहीं होगा बल्कि हम और मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे।'


यह भी पढ़ें: हरी टोपी गायब, पीली सिर पर, तेज प्रताप ने बदला सियासी रंग

'जिसको लड़ना है मैदान में आए'

कोई जयचंद कितनी भी बड़ी से बड़ी भी साजिश कर ले, लेकिन वह हमसे कभी जीत नहीं पाएगा। हम बिहार की राजनीति में अपने संगठन और सोशल प्लेटफार्म टीम तेज प्रताप यादव के माध्यम से पूरे राज्य में जन संवाद करेंगे और चुनाव भी लड़ेंगे। अब जिसको लड़ना है वह मैदान में आके हमसे मुकाबला करे।


कहां से चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप?

तेज प्रताप यादव महुआ में जाकर लोगों से मिल रहे हैं। वह दावा कर रहे हैं कि महुआ से ही चुनाव लड़ेंगे। 

क्यों पार्टी से निकाले गए बाहर?

तेज प्रताप यादव के साथ अनुष्का यादव नाम की एक महिला की तस्वीरें वायरल हुईं थीं। खुद तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया हैंडल से इसे पोस्ट किया गया था और कहा गया था कि वह अनुष्का यादव के साथ 11 साल से रिश्ते में हैं। तेज प्रताप ने पहले इस पोस्ट के बारे में कहा था कि पेज हैक हो गया था फिर इसे दोबारा पोस्ट किया, फिर हटा लिया। इस पोस्ट के बाद लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार की मर्यादाओं को तोड़ने का आरोप लगाकर 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। तब से वह पार्टी के धुर आलोचक बन गए हैं। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap