बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। दोनों नेताओं की जुगलबंदी भी खूब देखने को मिल रही है। दोनों नेता अक्सर एक-दूसरे की तारीफ में कसीदे पढ़ते सार्वजनिक मंचों पर नजर आ रहे हैं। लालू यादव और गांधी परिवार, दशकों से एक-दूसरे से जुड़े हैं। अब चुनाव के बीच चिराग पासवान की शादी को लेकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव में ऐसी बात हुई है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
राहुल गांधी इस साल 19 जून को 55 साल के हो गए हैं। उनकी जन्मतिथि 19 जून 1970 है। 55 साल की उम्र में राहुल गांधी अभी अविवाहित हैं। मीडिया के सामने अक्सर उनकी शादी का मुद्दा उठता है कि वह शादी करेंगे या नहीं करेंगे। उनकी उम्र के ज्यादातर राजनेता शादीशुदा हैं।
यह भी पढ़ें: 'चुनाव आयोग हुआ गोदी आयोग,' SIR पर बोले राहुल गांधी-तेजस्वी यादव
चिराग की शादी पर सवाल, राहुल ने कहा- मुझ पर भी लागू
तेजस्वी यादव से वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसी ने चिराग पासवान की शादी पर सवाल पूछ लिया। तेजस्वी यादव ने कहा, 'चिराग पासवान मेरे बड़े भाई हैं, मैं उन्हें सलाह दूंगा कि अब जल्द से जल्द से शादी कर लें।' राहुल गांधी तेजस्वी यादव से माइक लेकर कहते हैं कि यह बात तो मुझ पर भी लागू है।
'पापा करवा तो रहे हैं आपकी शादी'
तेजस्वी यादव कहते हैं, 'पापा आपको तो कब से कह रहे हैं।' राहुल गांधी जवाब में कहते हैं, 'हां बात चल रही है। इनके पिता के साथ।' सोशल मीडिया पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: वोट चोरी-SIR पर चुनाव आयोग की PC, कहा- कर्तव्य से पीछे नहीं हटेंगे
2023 में राहुल गांधी की शादी पर लालू यादव ने क्या कहा था?
विपक्षी दलों की जून 2023 में एक बैठक चल रही थी। अचानक लालू यादव ने राहुल गांधी की शादी का किस्सा छेड़ दिया। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, 'राहुल गांधी तो हम लोग की बात नहीं मानें। शादी कर लेनी चाहिए। अभी भी समय है इसलिए शादी कीजिए और हमलोग बाराती चलेंगे।'