• TEHRAN 18 Jun 2025, (अपडेटेड 18 Jun 2025, 3:12 PM IST)
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनई का दावा है कि इस जंग में यहूदी राज्य इजरायल की हार होगी, अल्लाह, ईरान के साथ हैं। उन्होंने कहा है कि अब ईरान, इजरायल को सबक सिखाएगा।
इरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनई। (Photo Credit: Facebook/Khamenei.ru)
ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह सय्यद अली खामेनई ने अब इजरायल के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि जंग की शुरुआत हो गई है। उन्होंने कहा है कि हैदर के नाम पर अब जंग की शुरुआत हो रही है। अली अपने जुल्फिकार के साथ खैबर लौट रहा है। अल्लाह महान है। अली खामेनई ने इससे पहले शुक्रवार को भी कहा था कि इस्लामिक रिपब्लिक ईरान, अल्लाह की रहम यहूदी शासन पर जीत हासिल करेगा। अल्लाह महान है।
हैदर, अली और जुल्फिकार तीनों नामों का शिया मुसलमान बेहद आदर से नाम लेते हैं। हजरत अली शिया मुसलमानों के पहले इमाम और सुन्नी मुसलमानों के लिए महत्वपूर्ण सहाबी हैं। शिया मुसलमान, अली को ही असली उत्तराधिकारी मानते हैं। जुल्फिकार, उस तलवार का नाम है, जिसे पैंगबर ने उन्हें दिया था।
अयातुल्ला अली खामेनई, सुप्रीम लीडर, ईरान:- हमें आतंकवादी जायनिस्ट शासन को कड़ा जवाब देना चाहिए। हम जायनिस्टों पर कोई रहम नहीं करेंगे।
We must give a strong response to the terrorist Zionist regime. We will show the Zionists no mercy.
जायनिस्ट, इजरायल की स्थापना के मूल में है। यह ऐसी विचारधारा है, जिसका मकसद यहूदी राज्य की स्थापना है। यह इजरायल और फिलिस्तीन में यहूदी साम्राज्य की स्थापना की मांग करता है। यह यहूदियों का राष्ट्रवादी आंदोलन है। इसकी शुरुआत 19वीं सदी के अंत में हुई थी, जब थियोडोर हर्जल जैसे विचारकों ने यहूदियों के दमन के खिलाफ एक यहूदी 'मदर लैंड' की मांग की थी।
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनई
इजरायल और ईरान की जंग में अब तक क्या हुआ?
ईरान और इजरायल की जंग बीते 5 दिनों से जारी है। ईरान ने तेल अवीव तक में तबाही मचा दी है। अब माना जा रहा है कि ईरान की तरफ से जंग का औपचारिक ऐलान हो गया है। अमेरिका भी इस जंग में शामिल होने के लिए तैयार है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने तो यहां तक कह दिया है कि हमें पता है कि सुप्रीम लीडर कहां छिपे हैं, उन्हें अभी हम खत्म करने नहीं जा रहे हैं।
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रम्प ने जी7 की बैठक इसलिए जल्दी छोड़ दी थी क्योंकि उन्हें व्हाइट हाउस में नेशनल सिक्योरिटी टीम के साथ एक अहम बैठक करनी थी। अब अमेरिका ने तय किया है कि मध्य पूर्व में ज्यादा फाइटर जेट तैनात किए जाएंगे।
ईरान ने इस जंग में अब तक अपने 242 नागरिकों को खो दिया है, वहीं 1481 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। इजरायल में 24 लोगों की मौत हुई है, 600 से ज्यादा घायल हो गए हैं। स्थितियां तनावपूर्ण है। भारत दोनों देशों से संयम बरतने की अपील कर चुका है।