logo

ट्रेंडिंग:

बाढ़ से तबाह पाकिस्तान और PoK, अब कैसे हैं हालात?

पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बारिश और बाढ़ ने कई इलाकों को तबाह कर दिया है। अब तक 344 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

Floods in Pakistan

बाढ़, Photo Credit : All india Radio

जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को बादल फटने के कारण बड़ा हादसा हुआ, जिसमें अब तक 60 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। ऐसा ही कुछ हाल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) का भी है। पीओके के अलावा भी पाकिस्तान के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई है। अब तक पीओके और पाकिस्तान में बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड के कारण 344 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। बचाव कार्य के लिए भेजे गए एक हेलीकोप्टर के क्रैश होने से वहां पांच बचाव कर्मियों की मौत हो गई।

 

पिछले दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। सबसे ज्यादा नुकसान खैबर पख्तूनख्वा में हुआ, जहां बाढ़ और लैंडस्लाइड के कारण कई इमारतें नष्ट हो गई और कई सड़कें बंद हो गई। मरने वालों में भी सबसे ज्यादा लोग खैबर पख्तूनख्वा से ही हैं। 

 

यह भी पढ़ें: पुतिन के लिए लाल कालीन, यूक्रेन के लिए इंतजार, ट्रम्प ने क्या तय किया?

खैबर पख्तूनख्वा में तबाही

प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के प्रवक्ता ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण कई लोगों की जान चली गई और अभी भी कई लोग लापता हैं। सबसे ज्यादा मौतें बुनर जिले में हुईं, जबकि मंसहरा, बाजौर, बताग्राम, लोअर दीर और शांगला जैसे जिले भी प्रभावित हुए हैं। खैबर पख्तूनख्वा के लोगों के लिए अभी भी कोई राहत नहीं है। 21 अगस्त तक बारिश का यह सिलसिला रुक-रुक कर जारी रह सकता है। राज्य प्रशासन का मानना है कि अभी मरने वालों और घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका है। खैबर पख्तूनख्वा में इस त्रासदी में मारे गए लोगों के लिए एक दिन का राजकीय शोक की घोषणा की।

पीओके में हालत गंभीर

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भी बाढ़ ने तबाही मचाई है। पीओके के गिलगित-बाल्टिस्तान में बाढ़ से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। बाढ़ ने दर्जनों घर, कई गाड़ियों, स्कूल और स्वास्थ्य केंद्रों को नष्ट कर दिया है। कराकोरम हाईवे और बाल्टिस्तान हाईवे कई जगहों पर बंद हो गए। नीलम घाटी में भी हालात गंभीर हैं। वहां पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। रत्ती गली झील के पास कैंप कर रहे 600 से ज्यादा पर्यटकों को सड़क बंद होने के कारण वहीं रुकने की सलाह दी गई है। पूरे पीओके में बारिश के कारण बहुत ज्यादा नुकसान हो गया है। 

 

यह भी पढ़ें: 4 साल, 30573 झूठे दावे; क्या डोनाल्ड ट्रंप बहुत 'झूठ' बोलते हैं?

बचाव कार्य में लगा हेलीकॉप्टर क्रैश

अचानक आई बाढ़ के बाद बचाव कार्य के लिए दो हेलीकॉप्टरों को तैनात किया गया था लेकिन मोहमंद आदिवासी जिले में  खराब मौसम के कारण एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गय। इस क्रैश में दो चालक दल के सदस्यों और 3 राहत कर्मियों की मौत हो गई। प्रभावित इलाके के आस-पास के सभी अस्पतालों में फ्लड कंट्रोल रूम स्थापित करने और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश दिए गए हैं। 

क्या बोले लोग?

बाढ़ प्रभावित इलाके के एक व्यक्ति ने एएफपी को बताया, 'मुझे एक बहुत तेज आवाज सुनाई दी। ऐसा लग रहा था जैसे पूरा पहाड़ ही खिसक रहा हो। मैं बाहर भाग और देखा कि पूरा इलाका हिल रहा था। ऐसा लग रहा था कि यह संसार का अंत है।' लोगों ने बताया कि उन्हें ऐसा लग रहा था कि उनका अंतिम समय नजदीक है और उनकी मौत उनके सामने खड़ी हो।

 

यह भी पढ़ें: मुलाकात ट्रम्प-पुतिन कर रहे हैं, NATO-यूरोप क्यों डरे हैं? वजहें समझिए

अब तक की सबसे ज्यादा बारिश

साउथ एशिया में जून से सितंबर तक ज्यादा बारिश होती है। इसी बारिश में पाकिस्तान में अब तक 300 लोग मारे जा चुके हैं। पाकिस्तान के पंजाब में इस साल पिछले साल की तुलना में 73 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। बता दें कि पंजाब में पाकिस्तान की आधी आबादी रहती है। इस राज्य में अब तक की सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। वैज्ञानिकों का मानना है कि क्लाइमेट चेंज के कारण इस तरह की प्राकृतिक आपदा गंभीर होती जा रही है 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap