फाइटर जेट्स की गड़गड़ाहट, लाल कालीन और यूक्रेन में शांति के नारों के बीच डोनाल्ड ट्रम्प और व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात बेनतीजा रही। अलास्का का शिखर सम्मेलन का कोई नतीजा नहीं निकला। दोनों नेताओं के बीच करीब 3 घंटे तक बैठक चली लेकिन कोई यूक्रेन में शांति पर बात नहीं बन पाई। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को अब भी उम्मीद है कि उनके समर्थन में डोनाल्ड ट्रम्प, कोई चाल चलेंगे और उनके देश में शांति बहाल हो पाएगी।
डोनाल्ड ट्रम्प ने बार-बार यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की पर समझौता करने का दबाव डाला है लेकिन यही बात वह व्लादिमीर पुतिन से मुखर होकर नहीं कर पाए हैं। शायद यही वजह है कि अब एक बार फिर ट्रम्प ने वोलोदिमीर जेलेंस्की को फोन किया है और बातचीत के लिए उन्हें बुलाया है।
यह भी पढ़ें: 'रूस ने अपना बड़ा तेल ग्राहक खो दिया,' भारत पर ट्रम्प का एक और झूठ
डोनाल्ड ट्रम्प, राष्ट्रपति, अमेरिका:-
कई-कई मुद्दों पर हम सहमत हुए। मैं कहूंगा कि ज्यादातर मुद्दों पर। कुछ बड़े बिंदु ऐसे हैं जिन पर हम अभी तक पूरी तरह से सहमत नहीं हुए हैं, लेकिन हमने कुछ प्रगति की है।
अब जेलेंस्की क्या करेंगे?
वोलोदिमीर जेलेंस्की को डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को वाशिंगटन आने का न्योता दिया है। वोलोदिमीर जेलेंस्की बार-बार यूक्रेन में युद्ध अपराध का मुद्दा उठा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि अब युद्ध खत्म होना चाहिए लेकिन रूस युद्ध अपराध कर रहा है। शनिवार को वोलोदिमीर जेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बात की और कहा कि वह अमेरिका जाएंगे।
वोलोदिमीर जेलेंस्की, राष्ट्रपति, यूक्रेन:-
सोमवार को मैं वाशिंगटन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिलूंगा। हत्या और जंग खत्म करने से जुड़े विवरणों पर चर्चा करूंगा। मैं इस निमंत्रण के लिए उनका शुक्रगुजार हूं।
व्हाइट हाउस प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प ने वाशिंगटन लौटते वक्त यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ लंबी बातचीत की। बाद में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर फ्रीडरिष मैर्त्स, नाटो महासचिव मार्क रटे और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन इस कॉल में शामिल हुए। यूरोपीय नेताओं ने अलास्का बैठक से बाहर रहने की चिंता के बाद अलग से बातचीत की।
यह भी पढ़ें: पुतिन के लिए लाल कालीन, यूक्रेन के लिए इंतजार, ट्रम्प ने क्या तय किया?
जंग से जूझ रहे यूक्रेन का हाल क्या है?
यूक्रेन ने कहा है कि एक तरफ अलास्का में व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रम्प मिल रहे थे, दूसरी तरफ रूस ने शिखर सम्मेलन के बाद रात में 85 हमलावर ड्रोन और एक बैलिस्टिक मिसाइल यूक्रेन पर बरसाए। क्या यह जंग थमेगी? अगर ट्रम्प के शब्द में कहें तो 'कोई डील तब तक डील नहीं है, जब तक कि वह हो न जाए।' डोनाल्ड ट्रम्प ने इस जंग पर अभी तक यही कहा है।