अलास्का में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच यूक्रेन में युद्ध विराम को लेकर लंबी चर्चा हुई। 2 घंटे से ज्यादा वक्त तक दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने चर्चा की। मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर भारत के बारे में गलत दावा किया है। उन्होंने कहा है कि अमेरिकी प्रतिबंधों की वजह से रूस ने अपना एक बड़ा ग्राहक खो दिया है। उनका इशारा भारत की ओर था।
डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर दावा किया कि अमेरिकी धमकियों की वजह से रूस ने अपना बड़ा तेल खरीदार खो दिया है। राष्ट्रपति ट्रम्प का यह दावा गलत है क्योंकि कुछ दिन पहले ही विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत, रूस का तेल खरीदार है, किसी भी तीसरे देश की धमकी की वजह से वह अपने व्यापारिक हितों के साथ समझौता नहीं करेगा।
व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के ठीक पहले डोनाल्ड ट्रम्प ने सवाल किया गया कि क्या व्यापार पर भी इस बैठक में बात की जाएगी। ट्रम्प ने हां में जवाब दिया और कहा कि व्यापार का मुद्दा भी उठेगा। उन्होंने रूस के व्यापार घाटे का जिक्र करते हुए दावा किया है कि अमेरिकी दबाव की वजह से रूस ने अपना ग्राहक खो दिया है।
यह भी पढ़ें: पुतिन के लिए लाल कालीन, यूक्रेन के लिए इंतजार, ट्रम्प ने क्या तय किया?
'रूस ने भारत जैसे ग्राहक को खो दिया है', ट्रम्प का दावा
फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'खैर उन्होंने भारत जैसे तेल ग्राहक को खो दिया। भारत करीब 40 फीसदी तेल का उत्पादन कर रहा था। चीन बहुत अधिक उत्पादन कर रहा है। अगर मैंने दूसरे प्रतिबंध लगाए तो यह उनके नजरिए से विनाशकारी होगा। अगर मुझे ऐसा करना पड़ा, तो मैं करूंगा। हो सकता है कि मुझे ऐसा करने की ज़रूरत ही न पड़े।'
यह भी पढ़ें: 4 साल, 30573 झूठे दावे; क्या डोनाल्ड ट्रंप बहुत 'झूठ' बोलते हैं?
भारत पर टैरिफ की बार-बार धमकी देते हैं ट्रम्प
डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत को 50 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी भी दी है। उन्होंन कहा था कि अगर भारत, रूस के साथ तेल सौदा जारी रखेगा तो टैरिफ लगाया जाएगा। उन्होंने कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर भी किया है। ट्रम्प ने कहा है कि भारत से आयातित वस्तुओं पर अतिरिक्त टैरिफ लगाना जरूरी और सही है। वह सीधे या दूसरे तरीके से रूस से तेल खरीद रहा है। ट्रम्प के टैरिफ 27 अगस्त से लागू होने वाले हैं। ज्यादातर लागू हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: मुलाकात ट्रम्प-पुतिन कर रहे हैं, NATO-यूरोप क्यों डरे हैं? वजहें समझिए
ट्रम्प पुतिन की बातचीत का नतीजा क्या रहा?
अमेरिकी मीडिया, डोनाल्ड ट्रम्प और व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात को बेहद अच्छा बताया है। डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया है कि दोनों नेताओं के बीच संघर्ष विराम को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है। व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया है कि ट्रम्प के साथ वह एक समझौते पर पहुंच गए हैं। ट्रम्प ने कहा है कि कोई डील, तब तक डील नहीं, जब तक कि पूरी न हो जाए।