logo

ट्रेंडिंग:

IIM कलकत्ता रेप केस: पिता का बयान पीड़िता से अलग, कहां उलझी है जांच?

IIM कलकत्ता में शनिवार को एक छात्रा के साथ कथित तौर पर रेप हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार लिया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसे धमकी दी थी कि अगर यह बात किसी से कही तो अंजाम बुरा होगा।

IIM Calcutta

IIM कलकत्ता के बाहर तैात पुलिस। (Photo Credit: PTI)

कोलकाता के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) में हुई एक वारदात सुर्खियों में है। जोका कैंपस में एक महिला से कथित तौर पर रेप हुआ है। पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। महिला पेशे से मनोवैज्ञानिक बताई जा रही है। महिला का आरोप है कि जब वह एक बिजनेस स्कूल के हॉस्टल में छात्र से मिलने पहुंची, काउंसलिंग सेशन में हिस्सा लेने गई, तब उसके साथ छात्र ने रेप कर दिया।

कोलकाता रेप केस में मोड़ तब आया, जब शिकायतकर्ता के पिता ने रेप के आरोपों से इनकार कर दिया और दावा किया कि वह एक ऑटोरिक्शा से गिर गई थी, अपना होश खो बैठी थी। आरोपी छात्र का नाम महावीर टोप्पनवार उर्फ परमानंद जैन है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। स्थानीय अदालत ने उसे 19 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। 

यह भी पढ़ें: कोलकाता गैंगरेप केस: हिस्ट्रीशीटर निकला मोनोजीत मिश्रा, कई खुलासे

कोलकाता रेप केस: वह सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं 

  • केस क्या है: पुलिस ने शनिवार कहा कि IIM कैंपस में सेकेंड ईयर का एक छात्र, कैंपस के अंदर एक महिला के साथ नशे की दवाई खिलाकर रेप किया है। महिला कॉलेज की छात्रा नहीं है। महिला का दावा है कि उसे पिज्जा में नशा दिया गया, जिसके बाद वह बेसुध पड़ गई।  

  • शुरुआती जांच में पता चला: महिला बाहर से आई थी। उसने मेन गेट के गेस्ट रजिस्टर में अपना नाम नहीं दर्ज कराया था। पुलिस अधिकारी ने महिला के हवाले से कहा है कि पिज्जा और पानी लेने के बाद ही उसे नींद आ गई, उसने रेप की बात कही है।

  • IIM कलकत्ता की सफाई: IIM कलकत्ता ने कहा संस्थान ऐसी घटनाओं को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करता है। एक सुरक्षित और सम्मानजनक कैंपस के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। केस को गंभीरता से लिया जा रहा है। प्रशासन एजेंसियों की मदद कर रहे हैं।

  • पुलिस हिरासत में है आरोपी: आरोपी महावीर टोप्पनवर उर्फ परमानंद जैन को एक स्थानीय अदालत ने 19 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

  • पीड़िता के पिता का बयान: महिला के पिता ने बलात्कार के आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि बेटी एक ऑटो रिक्शा से गिर गई। शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए महिला के पिता ने बताया कि उन्हें शुक्रवार रात 9:34 बजे एक फ़ोन आया जिसमें बताया गया कि उनकी बेटी एक ऑटो से गिर गई है और बेहोश हो गई है। 

यह भी पढ़ें: कोलकाता गैंगरेप केस: TMC नेताओं की आपसी लड़ाई, हनीमून तक कैसे आई?


हादसे के बाद उठे सवाल: घरवालों को यह सूचना दी गई कि पीड़िता को एसएसकेएम अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया है। पुलिस उसे वहां ले गई है। अब क्या सवाल उठ रहे हैं, आइए जानते हैं- 

  • आरोपी की मां का बयान: आरोपी परमानंद जैन की मां ने कहा, 'हमें रात के करीब 11 बजे उसके दोस्त का फोन आया। उसने हमें बताया कि मेरे बेटे को हिरासत में लिया गया है और उसे कारण नहीं पता। हमें नहीं पता कि हमारे बेटे को क्यों गिरफ्तार किया गया है। हम अपने बेटे से मिलना चाहते हैं और उससे बात करना चाहते हैं। वह अपने कॉलेज फाइनल ईयर में था। हमें यहां कोलकाता में कुछ भी नहीं पता। पुलिस स्टेशन या कोर्ट कहां है। मेरा बेटा निर्दोष है। वह इतनी दूर पढ़ाई करने आया है। वह ऐसा गंदा काम कभी नहीं करेगा।'

  • TMC का बयान: किसी भी पार्टी को इस घटना का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। वहां हुआ क्या था, इस पर कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगी। पुलिस को अपना काम करने के लिए वक्त दिया जाना चाहिए। 

    यह भी पढ़ें: कोलकाता रेप केस: TMC नेताओं के बड़बोले बयान, महुआ मोइत्रा ने लताड़ा

कुणाल घोष, टीएमसी, राज्य महासचिव:-
हर शिकायत को टीएमसी से जोड़कर न देखा जाए। हर शिकायत, हर कथित अपराध से नहीं जोड़ना चाहिए। महिला ने शिकायत दर्ज कराने से पहले हमें नहीं बताया था। उसके पिता मीडिया से कुछ और ही कह रहे हैं। क्या उन्होंने हमसे पूछा था। हमें जांच का इंतजार करना चाहिए। IIM केंद्रीय संस्थान है, उनकी अपनी सुरक्षा व्यस्था है। हमें जांच में बाधा नहीं डालनी चाहिए।

  • BJP का बयान: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, 'IIM परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। राज्य पुलिस को कथित घटना की निष्पक्ष और उचित जांच करनी चाहिए।'

  • कांग्रेस का बयान: कांग्रेस नेता आशुतोष चटर्जी ने कहा है कि सुरक्षा गार्ड हमें कैंपस में घुसने से रोक रहे हैं, अगर बॉयज हॉस्टल के अंदर का आरोप सच है तो महिलाओं के लिए यह सुरक्षा कहां थी? साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप के बाद अब IIM में रेप का केस सामने आया है। यह शर्म की बात है।' कांग्रेस के सीनियर नेता अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते यौन अपराधों को लेकर चिंता जाहिर की है।  

  • लेफ्ट का बयान: CPI(M) नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा, 'यह राष्ट्रीय संस्थान है, विरोध करना चाहिए।'
Related Topic:#kolkata news

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap