logo

ट्रेंडिंग:

पहलगाम अटैक: भारत के खिलाफ फैला रहे थे अफवाह, 16 पाकिस्तानी चैनल बैन

भारत का कहना है कि पहलगाम हिंसा के पीछे पाकिस्तान के आतंकी संगठनों और खुफिया एजेंसियों का हाथ है। कुछ पाकिस्तानी चैनल भारत के खिलाफ अफवाह फैला रहे थे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Pakistan

AI Generated Image. (Photo Credit: Grok)

भारत में डॉन न्यूज से लेकर समा टीवी तक, 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल, स्ट्रीम नहीं होंगे। गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को बैन कर दिया है। इन चैनलों में डॉन, समा टीवी, ऐरी न्यूज और जिओ न्यूज जैसे चैनल शामिल हैं। इन चैनलों पर आरोप है कि इनके जरिए पाकिस्तान अपने एजेंडे को फैला रहा है। भारत पाकिस्तानी आतंकी संगठनों पर बैसरन घाटी में आतंकी हमला करने का आरोप लगा रहा है। भारत की ओर से दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी आतंकी संगठनों के इशारे पर ही बैसरन घाटी में 26 लोग मारे गए हैं। 

भारत सरकार के मुताबिक इन चैनलों पर जम्मू और कश्मीर के पहलगाम अटैक के बहाने भारतीय सेना और सुरक्षा बलों के खिलाफ भ्रामक दावे, सांप्रदयिक कंटेंट को प्रकाशित करने के आरोप हैं। इन चैनलों पर भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के संबंध में अफवाह फैलाई जा रही है। भारतीय सेना और नरेंद्र मोदी सरकार को ही विलेन दिखाने की कोशिश हो रही है। अब गृहमंत्रालय के निर्देश पर इन चैनलों को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: उरी, तंगधार, कुपवाड़ा में पाकिस्तान का आतंक, निशाने पर सैन्य चौकियां

 

किन चैनलों पर लगा बैन?

  • डॉन न्यूज़
  • इरशाद भट्टी
  • समा टीवी
  • ARY न्यूज
  • बोल न्यूज़
  • रफ़्तार
  • द पाकिस्तान रेफरेंस
  • जियो न्यूज़
  • समा स्पोर्ट्स
  • जीएनएन
  • उज़ैर क्रिकेट
  • उमर चीमा एक्सक्लूसिव
  • अस्मा शिराज़ी
  • मुनीब फारूक
  • सुनो न्यूज़
  • राजी नामा

यह भी पढ़ें: आंसू, बिछड़न और खीझ, अटारी पर पाकिस्तानियों की बेमन से वतन वापसी

कितने दर्शकों पर असर पड़ेगा?
इन अलग-अलग चैनलों के कुल 6 करोड़ से ज्यादा दर्शक थे। ये चैनल पहलगाम आतंकी हमलों के बाद भड़काऊ, सांप्रदायिक तौर पर संवेदनशील वीडियो और तस्वीरों को वायरल कर रहे थे। इन चैनलों पर आरोप है कि इनके जरिए भ्रामक कहानियां फैलाई जा रही थीं। ये चैनल, सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ गलत सूचनाएं फैला रहे थे।

बीबीसी को हेडिंग लिए किया आगाह
सरकार ने बीबीसी को एक गलत हेडलाइन के लिए चेतावनी भी दी है। हेडिंग से यह मैसेज जा रहा था कि जैसे भारत ने ही पर्यटकों को मारा हो। भारत ने आतंकियों को चरमपंथी कहने को लेकर भी फटकार लगाई है। सरकार बीबीसी की रिपोर्टिंग पर अब नजर रखेगी।

  • 22 अप्रैल के बाद क्या-क्या बदला?
  • भारत और पाकिस्तान के रिश्ते तल्ख हुए
  • कूटनीतिक संबंध सबसे बुरे दौर में हैं
  • भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों को वापस जाने के लिए कहा
  • 600 से ज्यादा पाकिस्तनियों को उनके वतन लौटाया गया
  • पाकिस्तान ने भारत के लिए हवाई क्षेत्र बैन किया है
  • दोनों देशों के बीच व्यापार होल्ड पर है
  • सिंधू जल समझौते पर भी संकट आ गया है
Related Topic:#Youtube

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap