logo

ट्रेंडिंग:

38 जिले, 157 मेडिकल कॉलेज, बिहार पर इस दावे का सच क्या है?

अभय कुमार सिन्हा ने बिहार के मेडिकल कॉलेज से जुड़ा एक सवाल संसद में पूछा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने जो जवाब दिया, अब उस पर सवाल उठ रहे हैं। पढ़ें रिपोर्ट।

JP Nadda

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा। (Photo Credit: SansadTV)

लगभग 13 करोड़ लोगों की आबादी वाले बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर अक्सर सवाल उठते हैं। बिहार की विधानसभा हो या देश की संसद, राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर खूब चर्चा होती है। कई बार अस्पतालों की खराब व्यवस्था का जिक्र अखबारों में होता है, डॉक्टरों की किल्लत, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों की गैर मौजूदगी सुर्खियों में आती है। जब बिहार के औरंगाबाद जिले में अस्पतालों की स्थिति से जुड़ा एक सवाल, राष्ट्रीय जनता दल के सांसद अभय कुमार सिन्हा ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से पूछा तो उन्होंने ऐसा आंकड़ा सुना दिया, जिस पर अब हंगामा हो रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने लोकसभा में कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार में बिहार में 157 मेडिकल कॉलेज खोल दिए गए हैं। वह स्पीकर ओम बिरला को संबोधित करते हुए दो बार कहते हैं कि 157 मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि पटना में AIIMS बनाए गए और भी जिलों में AIIMS खोलने की तैयारियां की जा रही हैं। बुनियादी ढांचे को दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने 28 मार्च को लोकसभा में प्रश्न काल के दौरान यह जवाब दिया। 

यह भी पढ़ें: इमिग्रेशन बिल पास, भारत में विदेशियों की अवैध एंट्री होगी मुश्किल

किस सवाल से जवाब में जेपी नड्डा दिया जवाब?
स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, प्रश्नकाल के दौरान सवालों का जवाब दे रहे थे। वह देशभर में AIIMS और मेडिकल कॉलेजों से जुड़े आंकड़े गिना रहे थे, तभी RJD सांसद अभय कुमार ने प्रश्नकाल में कहा, 'आंकड़े से बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं सुधर सकती। बिल्डिंग खड़ी कर देने से सिर्फ वहां इलाज नहीं होगा। जब तक डॉक्टर, नर्स, टेक्नीशियन नहीं होंगे, स्वास्थ्य की परिकल्पना को प्राप्त नहीं किया जा सकता है।'

अभय सिन्हा ने कहा, 'औरंगाबाद जिले में 5 सामुदायिक हेल्थ सेंटर हैं, कोई स्पेशलिस्ट डॉक्टर नहीं है। दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं, एक भी स्पेशलाइज्ड डॉक्टर नहीं हैं। मॉडल हॉस्पिटल बिल्डिंग का उद्घाटन 3 महीने पहले होता है, अभी तक औरंगाबाद में ओपीडी नहीं चालू हुआ था। मां शिशु स्वास्थ्य अस्पताल की बिल्डिंग 2.5 साल से बन रही है। बिहार में मेडिकल कॉलेज 11 हैं, जब सरकार बनी थी, तभी कहा गया था कि कॉलेज बनेगा, सरकार औरंगाबाद में कब मेडिकल कॉलेज बनाएगी, डॉक्टर कब भरे जाएंगे।' 

यह भी पढ़ें: बजट 858 करोड़, खर्च 1% भी नहीं; प्रदूषण पर संसदीय समिति का खुलासा


बिहार में 157 मेडिकल कॉलेज, जेपी नड्डा ने जवाब दिया

स्वास्थ्यमंत्री ने कहा, 'स्वास्थ्य राज्य का विषय है। केंद्र सरकार तकनीक और आर्थिक मदद देती है। उपकरण दिए जाते हैं। मेडिकल कॉलेज की बात आपने कही है। आपने कहा है कि 11 मेडिकल कॉलेज हैं। मेरे पास वह संख्या नहीं है लेकिन बिहार में 157 मेडिकल कॉलेज खुले हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में। 157 मेडिकल कॉलेज।'


जेपी नड्डा ने कहा, 'मेडिकल कॉलेज खोलने का क्राइटेरिया है, आकांक्षी जिला हो, पब्लिक मेडिकल कॉलेज न हों, प्राइवेट मेडिकल कॉलेज न हों। ये क्राइटेरिया पूरा होता है तो वहां 157 मेडिकल कॉलेज खोले गए।'

यह भी पढ़ें: क्या है वह पेच जिस कारण CBI को लेनी पड़ती है राज्यों की मंजूरी?

 

बिहार में 12 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं 

  • पटना मेडिकल कॉलेज (PMC), पटना- 1925
  • दरभंगा मेडिकल कॉलेज (DMC), दरभंगा- 1946  
  • अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज (ANMMC), गया- 1969
  • नालंदा मेडिकल कॉलेज (NMC), पटना- 1970  
  • श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज (SKMCH), मुजफ्फरपुर- 1970  
  • जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (JLNMCH), भागलपुर- 1971  
  • इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IGIMS), पटना- 1983  
  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), पटना- 2012  
  • वर्धमान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (VIMS), पावापुरी, नालंदा- 2013  
  • गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC), बेतिया- 2013  
  • ISIC मेडिकल कॉलेज, बिहटा, पटना- 2021  
  • गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC), पूर्णिया- 2023

बिहार में 9 प्राइवेट कॉलेज भी हैं

  • कटिहार मेडिकल कॉलेज, कटिहार, 1987
  • माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, किशनगंज, 1990
  • नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, सासाराम, 2008
  • लॉर्ड बुद्धा कोशी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, सहरसा, 2019
  • मधुबनी मेडिकल कॉलेज, मधुबनी, 2019
  • नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, 2020
  • राधा देवी जागेश्वरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, मुजफ्फरपुर, 2021
  • श्री नारायण मेडिकल इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल, सहरसा , 2021
  • श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, समस्तीपुर, निर्माणाधीन 


विपक्ष ने क्या कहा है?

बिहार में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल, दोनों दलों ने इस दावे पर आपत्ति जताई है। कांग्रेस ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा संसद में झूठ बोल रहे हैं। बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी कहा है कि यह आंकड़े गलत हैं। राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने भी इसे गलत बताया है। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap