logo

ट्रेंडिंग:

'हॉरर फिल्मों में ऐसा होता है' कोलकाता गैंगरेप केस पर BJP

भारतीय जनता पार्टी ने कोलकाता गैंगरेप केस में लॉ स्टूडेंट की FIR से जुड़ी जानकारियों को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि जैसी जघन्य घटनाएं हॉरर फिल्मों में नजर आती हैं, वैसी ही पश्चिम बंगाल में नजर आ रही हैं।

Kolkata Gangrape Case

पश्चिम बंगाल पुलिस की गिरफ्त में कोलकाता गैंगरेप केस के तीनों आरोपी। (Photo Credit: PTI)

कोलकाता गैंगरेप केस को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर अपराधी को सरंक्षण देने का आरोप लगाया है। बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा है कि गैंगरेप केस का मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा, कभी अभिषेक बनर्जी के साथ नजर आता है, कभी ममता बनर्जी के साथ, कभी उनके रिश्तेदारों के साथ। पीड़िता के साथ जो बर्बरता हुई है, वैसे नजारे हॉरर फिल्मों में नजर आते हैं। पुलिस ने साथ नहीं दिया, उसे हॉकी स्टिक से पीटा गया, पीड़िता रहम की भीख मांगती रही। ममता बनर्जी की क्रूर सरकार इस वारदात को हल्के में ले रही है। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी यहां तक कह देते हैं कि अगर कोई दोस्त ही अपनी दोस्त के साथ बलात्कार करता है तो इस पर पुलिस क्या कर सकती है।

संबित पात्रा ने कहा कि लॉ कॉलेज में पीड़िता को हॉकी स्टिक से पीटा गया। टीएमसी के गुंडों ने पीड़िता के साथ वैसा ही व्यवहार किया जैसा डरावनी फिल्मों में राक्षस करते हैं। उसे अस्पताल नहीं ले जाया गया। टीएमसी नेता मनोजीत मिश्रा अभिषेक बनर्जी और मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य के साथ दिखता है। ममता बनर्जी इस क्रूर बलात्कार की घटना को हल्के में ले रही हैं।
 
यह भी पढ़ें: 'दोस्त ही रेप करे तो क्या करे पुलिस?' कोलकाता केस पर कल्याण बनर्जी

'TMC के बड़े नेताओं से है आरोपी का कनेक्शन'

संबित पात्रा ने कहा, 'कॉलेज में गैंगरेप हुआ है। पश्चिम बंगाल में बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं। यह तब हो रहा है, जब वहां की महिला मुख्यमंत्री हैं। वहां इस तरह की नृशंसता हो रही है। कस्बा लॉ कॉलेज के रेप केस को देखें तो पीड़िता के बयान डरा रहे हैं। यह गैंगरेप का कुचक्र हुआ है, इसमें प्रायोजित जघन्य क्रूरता है, जो राजनीति से प्रेरित है। एक कॉलेज के यूनियन का संबंध है। मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा है, वह टीएमसी की स्टूडेंट विंग का सचिव रहा है। वह छात्र भी रहा है, वह टीएमसी का सदस्य है। वह टीएमसी के बड़े नेताओं के साथ नजर आ रहा है। मुख्य आरोपी टीएमसी का सदस्य है। जैद अहमद और प्रमीत मुखर्जी भी छात्र हैं।' 


बीजेपी ने जांच समिति का गठन किया

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के संदर्भ में एक चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। जांच समिति जल्द ही घटना स्थल का दौरा करेगी और अपनी रिपोर्ट भाजपा अध्यक्ष को सौंपेगी।

 

यह भी पढ़ें: कोलकाता में लॉ स्टूडेंट से गैंगरेप, BJP ने CM ममता से मांगा इस्तीफा

रेप केस में अब तक क्या हुआ है?

पुलिस ने शनिवार को कॉलेज के एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया है। कॉलेज परिसर के गार्ड रूम में हुई इस वारदात के सिलसिले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। कोलकाता पुलिस ने कहा है, 'हमने आज सुबह सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर लिया क्योंकि उसके जवाब अस्पष्ट थे। सीसीटीवी फुटेज से कॉलेज में उसकी मौजूदगी की सूचना मिली थी। गार्ड अपनी ड्यूटी निभाने में असफल रहा है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उस समय वह ड्यूटी पर अकेला था या नहीं।'

गार्ड क्यों गिरफ्तार हुआ?

25 जून को हुई इस वारदात के बारे में गार्ड अपनी भूमिका के बारे में कोई जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने उससे सवाल किया था कि अगर रेप हो रहा था तो उसने रोका क्यों नहीं, वह किसके कहने पर अपना कमरा छोड़कर गया। इस अपराध में कौन लोग शामिल हैं। छात्रा का आरोप है कि 25 जून को गार्ड रूम में ही कॉलेज के एक पूर्व छात्र और दो अन्य लोगों ने उसके साथ रेप किया है। 

यह भी पढ़ें: कोलकाता रेप केस: वारदात को फिल्माया, लीक की दी धमकी, पीड़िता की आपबीती

पुलिस को क्या शक है?

रेप केस में पुलिस को शक है कि मुख्य आरोपी ने शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने की वजह से गैंगरेप किया है। पुलिस यह पता लगाने की भी कोशिश कर रही है कि क्या इस वारदात की पहले से ही प्लानिंग की गई थी। ऐसा लगता है कि मुख्य आरोपी का विवाह प्रस्ताव ठुकराए जाने की वजह से छात्रा के साथ गैंगरेप किया गया। यह अचानक हुआ है या पहले से अपराधी ने इसकी तैयारी की थी, इसके बारे में जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

पीड़िता का क्या कहना है?

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि तीनों ने उसके साथ गैंगरेप किया, जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि अगर पीड़िता ने मुंह खोला तो उसके खिलाफ झूठे मुकदमे लाद दिए जाएंगे। पुलिस ने कहा है कि हर पहलू की जांच की जा रही है। हम तीनों आरोपियों और पीड़िता के कॉल डिटेल की भी जांच कर रहे हैं।

मेडिकल रिपोर्ट में क्या सामने आया?

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक मेडिकल रिपोर्ट में गैंगरेप की बात सामने आई है। वारदात वाले दिन ही छात्रा की मेडिकल जांच कराई गई थी। छात्रा के गुप्तागों और जांघों के पास बाहरी चोटों के निशान हैं। उसकी गर्दन पर भी चोट के निशान है। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap