प्रवर्तन निदेशालय (ED) कांग्रेस के नेशनल हेराल्ड अखबार और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की कुर्क संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी में है। ईडी के अधिकारियों ने शनिवार को कहा है कि 661 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को कब्जे में लेने के लिए नोटिस जारी किया गया है। 11 अप्रैल को एक केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रारों को नोटिस जारी किया, जहां एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की संपत्तियां हैं। AJL को यंग इंडियन लिमिटेड (YIL) ने अधिग्रहित किया था, जो सोनिया और राहुल गांधी के लाभकारी स्वामित्व वाली कंपनी है।
यह मामला AJL के अधिग्रहण में वित्तीय अनियमितताओं और धन के दुरुपयोग के आरोपों से संबंधित है। पहले नेशनल हेराल्ड अखबार के प्रकाशन की जिम्मेदारी इसी संस्था के पास थी। बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने साल 2012 में कोर्ट में स्वामित्व को लेकर याचिका दायर की थी। उनका कहना है कि YIL ने AJL की 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों पर नियंत्रण पाने के लिए दुर्भावनापूर्ण तरीके से अधिग्रहण किया। ED ने जांच के बाद 988 करोड़ रुपये की आय मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी बताई। यह आय एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की संपत्तियों से संबंधित है।
यह भी पढ़ें: 10 साल में ED ने 193 नेताओं के खिलाफ दर्ज किया केस, सजा सिर्फ 2 को हुई
कहां-कहां हुई है कुर्की?
नवंबर 2023 में, ED ने दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में 661 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों और AJL के 90.2 करोड़ रुपये के शेयरों को अस्थायी रूप से कुर्क किया था। इस कुर्की पर फैसला 10 अप्रैल को हुआ था। ED ने कहा है कि AJL की संपत्तियां अवैध धन के लेन-देन से जुड़ी हैं। अब इन संपत्तियों को कानूनी रूप से कुर्क करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है, जिससे जांच आगे बढ़ेगी। जून 2022 में नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से 5 दिनों में 50 घंटे की पूछताछ हुई थी। 21 जुलाई 2022 को सोनिया गांधी से 3 दिन में 12 घंटे तक सवाल किए गए थे। 100 से ज्यादा सवाल हुए थे। जून में भी 5 दिनों में 50 घंटे से ज्यादा वक्त तक पूछताछ हुई थी।
नेशनल हेराल्ड केस क्या है?
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने साल 2012 में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी। उन्होंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और सैम पित्रोदा जैसे नेताओं पर घाटे में चल रहे अखबार को धोखाधड़ी और धांधली से हड़पने के आरोप लगाए थे। सुब्रमण्यम स्वामी का आरोप है कि यंग इंडियन लिमिटेड ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य की संपत्तियों को अनुचित तरीके से हासिल किया। AJL नेशनल हेराल्ड अखबार प्रकाशित करता था।
यह भी पढ़ें: PMLA के दायरे में आएंगी ऑनलाइन गेमिंग कंपनियां? क्या होगा इसका असर
कर्ज चुकाने के नाम पर कंट्रोल
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने शिकायत की थी कि YIL ने AJL के कर्ज को चुकाने के नाम पर उसकी संपत्तियों पर दुर्भावनापूर्ण नियंत्रण लिया। ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत 988 करोड़ रुपये की संपत्तियों को कुर्क किया है, और जांच चल रही है।