logo

ट्रेंडिंग:

'नाम में मोहम्मद, इसलिए', लॉरेंस की धमकी पर तारिक खान ने बताई पूरी बात

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता तारिक खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से कथित धमकी मिली है। उन्होंने मांग की है कि यूपी पुलिस जल्द से जल्द धमकी देने वाले शख्स को पकड़े, जिससे सच बाहर आ सके।

Tariq Khan

सपा प्रवक्ता तारिक खान। (Photo Credit: Khabargaon)

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता तारिक खान ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी पर कहा है कि उन्हें मजहबी ताकतों के खिलाफ बोलने की वजह से लगातार 3 महीने से धमकाया जा रहा है। तारिक खान ने कहा है कि वह किसी टीवी चैनल पर किसी प्रवक्ता या एंकर के खिलाफ दबकर नहीं बोलते, उन्हें उनकी भाषा में जवाब देते हैं, इस वजह से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। धमकी देने वाले शख्स ने भी यही बातें दोहराई थी। धमकी देने वाले शख्स ने कहा था कि कम बोलो वरना जान से हाथ धो बैठोगे। 

तारिक खान ने खबरगांव के साथ बातचीत में कहा है उन्हें लगातार धमकियों भरे फोन आते हैं। वह ज्यादातर फोन कॉल नजर अंदाज कर देते हैं। वह अनजान लोगों के साथ फोन कॉल भी नहीं उठाते लेकिन हजारों की संख्या में हर दिन फोन पर गालियों भरे कॉल और मैसेज लोग कर रहे हैं। सपा के लिए बोलने पर ऐसी धमकियां दी जा रही हैं। तारिक खान ने बताया कि उन्होंने बहराइच के पुलिस अधीक्षक को धमकी की सूचना दे दी है।

यह भी पढ़ें: अनबन, मंथन और बिहार, PM मोदी के नागपुर दौरे से क्या-क्या सधा?

'लॉरेंस हो या कोई और नाम तो पता चले'
तारिक खान ने कहा, 'मैंने बहराइच के एसपी को सूचना दे दी है। ऐसा हो सकता है कि कोई हिंदुत्ववादी संगठन का आदमी मुझे लॉरेंस गैंग के नाम से धमका रहा हो। वह लॉरेंस गैंग के नाम का इस्तेमाल करना चाहता हो लेकिन जो भी, सच तो बाहर आना चाहिए। वह लॉरेंस गैंग का न भी हो तो भी धमकी देने वाले शख्स के बारे में पता चलना चाहिए।'

'बीजेपी प्रवक्ता को धमकी मिलती तो कब्र से ढूंढ लाते मुजरिम'
तारिक खान ने कहा, 'अगर यही धमकी बीजेपी के किसी प्रवक्ता को मिली होती कब्र खोद लाती पुलिस। मेरा नाम तारिक है, इस वजह से किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। हालांकि बहराइच के एसपी भले आदमी हैं, उन्होंने मेरी बातें सुनी हैं और आश्वासन दिया है कि दोषी को पकड़ा जाएगा। सबसे अहम सवाल यह है कि धमकियां मिल क्यों रही हैं।'

यह भी पढ़ें: नागपुर तीर्थ, संघ अक्षय वट, RSS मुख्यालय में बोले PM नरेंद्र मोदी



'सुरक्षा मिली भी तो लौटा दूंगा, खुलकर पढ़ूंगा नमाज'
तारिक खान ने कहा है कि वह इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'मैं धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। मैं नमाज पढ़ने जाऊंगा। अभी नमाज पढ़कर लौटा हूं। अगर मुझे सरकार सुरक्षा भी देगी तो मैं लौटा दूंगा।'

क्यों मिल रही हैं धमकियां, एक वजह यह भी बता दी
तारिक खान ने कहा, 'मैंने एक दिन बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक को बुरी तरह डांट दिया था। उन्होंने कहा था कि मैं तुझे 2 दिन में ठंडा करा दूंगा। वह जान से मारने की धमकी दे रहे थे। वह पुलिस मशीनरी के दुरुपयोग की हिमाकत कर रहे थे। उनके इशारे पर अब पुलिस काम करेगी या संविधान के हिसाब से। कैसे कोई राष्ट्रीय प्रवक्ता किसी व्यक्ति को धमका सकता है, वह भी चैनल पर। मैं देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी का प्रवक्ता हूं, मुझे 2 मिनट भी बोलने के लिए नहीं दिया जाता, बीजेपी को 4 मिनट मिलता है। अगर मुझे समय मिले तो मैं इन सबकी क्लास लगा दूं। जब से अजय आलोक को डांटा है, तब से धमकियां और बढ़ गई हैं।'

यह भी पढ़ें: 38 जिले, 157 मेडिकल कॉलेज, बिहार पर इस दावे का सच क्या है?



क्या है बहराइच पुलिस का रिएक्शन?
बहराइच पुलिस केस की जांच कर रही है। यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बातचीत में धमकी देने वाला शख्स गालियां भी बक रहा है। बहराइच के एसपी रामानंद कुशवाहा हैं। उन्होंने कहा है कि सर्विलांस के जरिए केस की छानबीन की जा रही है। पुलिस जांच में जुटी है। 

लॉरेंस की इतनी दहशत क्यों है?
लॉरेंस बिश्नोई, पंजाब का कुख्यात अपराधी है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस में उसकी संलिप्तता कही जा रही है। उसका गैंग कई बार बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को धमका चुका है। बाबा सिद्दिकी मर्डर केस में भी उसके गुर्गों का नाम आया है। उसका असली नाम बालकरन बराड़ उर्फ बल्लू है। वह दाउद इब्राहिम की तरह अब अपराधियों का सिंडिकेट चला रहा है। लॉरेंस गैंग पप्पू यादव को भी धमका दिया है। उसका दबदबा ऐसा है कि कनाडा के तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो तक कनाडा की संसद में उसका नाम ले चुके हैं। उन्होंने उसे भारत की खुफिया एजेंसियों का एजेंट तक बताया था। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap