यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बाद अब एक और ट्रैवेल व्लॉगर खुफिया एजेंसियों की रडार पर है। ओडिशा की ट्रैवेल यूट्युबर प्रियंका सेनापति के बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है। ज्योति पर भारत में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है। प्रियंका सेनापति भी ज्योति मल्होत्रा की तरह पाकिस्तान के करतारपुर गई थीं। 3 महीने पहले के इस ट्रिप को लेकर उन पर भी सवाल उठ रहे हैं। उनकी ज्योति से दोस्ती थी।
पुरी के एसपी विनीत अग्रवाल ने कहा है कि प्रियंका के बारे में हर एंगल से जांच की जा रही है। एजेंसियां ज्योति और प्रियंका के कनेक्शन की जांच कर रही हैं। प्रियंका के करतारपुर कॉरिडोर जाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी और दोस्ती में नाम आने के बाद प्रियंका सेनापति ने लिखा, 'ज्योति सिर्फ मेरी दोस्त थी। मैं उसके साथ संपर्क में यूट्युब के जरिए ही आई थी। मुझे किसी बारे में कुछ नहीं पता है, जिसके उस पर आरोप लग रहे हैं। मैं उसके संपर्क में नहीं थी, मुझे नहीं पता था कि वह पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही है। अगर कोई जांच एजेंसी मुझसे पूछताछ करना चाहती है तो वह कर सकती है, मैं सहयोग दूंगी। देश सर्वोपरि है, जय हिंद।'
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी दूतावास का वह अधिकारी, जिसके जाल में फंसीं यूट्यूबर ज्योति
प्रियंका सेनापति कौन हैं?
प्रियंका सेनापति पुरी की रहने वाली हैं। उनके यूट्यूब पर 14600 सब्सक्राइबर्स हैं। इंस्टाग्राम पर 20,000 फॉलोअर थे। वह ओडिशा और देश के अलग-अलग हिस्सों में ट्रैवेल व्लॉग बनाती हैं। 25 मार्च को प्रियंका सेनापति ने पाकिस्तान का एक वीडियो अपने चैनल 'Prii_vlogs' पर लिखा, 'ओडिशा गर्ल इन पाकिस्तान। करतारपुर कॉरिडोर गाइड। ओडिशा व्लॉग।'
अब प्रियंका सेनापति रडार पर
ज्योति मल्होत्रा के साथ उनके कनेक्शन के चर्चे हैं। ज्योति पर जासूसी के संगीन आरोप हैं। प्रियंका सेनापति ने उसे भगवान जगन्नाथ मंदिर के दर्शन कराए थे। प्रियंका को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। वह अपने पुरी स्थित घर में ही है। उनके पिता ने कहा है कि इंटेलिजेंस ब्यूरो ने उनसे ज्योति मल्होत्रा के साथ उनके संबंधों को लेकर पूछताछ की है।
उनके पिता ने आरोपों पर कहा, 'मुझे कुछ नहीं पता है। मुझे हाल ही में पता चला है कि ज्योति मल्होत्रा जासूसी के केस में गिरफ्तार हुई है। मेरी बेटी प्रियंका एक यूट्युबर है, वहीं से वह ज्योति के संपर्क में आई है। वह सितंबर 2024 में पुरी आई थी। मुझे नहीं पता कि वह कहां रही थी, वह हमारे घर नहीं आई थी।'
यह भी पढ़ें: ज्योति मल्होत्रा पर पुलिस के कई खुलासे, सोर्स से ज्यादा मिली इनकम
क्यों रडार पर आईं ज्योति मल्होत्रा?
पुलिस ज्योति मल्होत्रा से जुड़ी जानकारियां हासिल कर रही है। उसने क्या-क्या किया है, किससे मिली है, हर जानकारी हासिल की जा रही है। जो भी उसके संपर्क में रहे हैं, पुलिस उन्हें संदिग्ध पर तौर पर देख रही है। ज्योति मल्होत्रा देश की चर्चित यूट्यूबर हैं, उसके यूट्यूब पर 3.77 लाख और इंस्टाग्राम पर 1.33 लाख फॉलोअर हैं। उसे हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पाकिस्तानी उच्चायोग और जासूसों के संपर्क में रहने के आरोप हैं। 13 मई को जिस पाकिस्तानी अधिकारी के साथ उसकी दोस्ती थी, उसे बाहर निकलने के आदेश जारी किए गए।