logo

ट्रेंडिंग:

ऑपरेशन सिंदूर पर चिदंबरम का एक बयान और घिरा विपक्ष, BJP को मिला मौका

पी चिदंबरम के बयान पर बीजेपी नेताओं ने कड़ी नाराजगी जताई है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि पी चिदंबरम, बिना कुछ सोचे-समझे बोल रहे हैं, यही कांग्रेस की मानसिकता है।

P Chidambaram

कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम। (Photo Credit: PTI)

पूर्व केंद्रीय मंत्री और देश के दिग्गज नेताओं में शुमार पी चिदंबरम के एक बयान की वजह से कांग्रेस संसद में बुरी तरह से घिर गई है। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर कुछ ऐसा कहा है, जिसे लेकर एनडीए के नेताओं ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। पी चिदंबरम का ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर दिया गया बयान, अब कांग्रेस के लिए गले की फांस बन रहा है। भारतीय जनता पार्टी सांसद राजीव प्रताप रूडी से लेकर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी तक ने अपनी बात रखी है। 


कांग्रेस नेता पी चिदंबरम खुद पर हुए हमलों पर कह रहे हैं उन्हें लोग ट्रोल कर रहे हैं। झूठी जानकारियां शेयर कर रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'अलग-अलग तरीके के ट्रोल, अलग-अलग तरीके से झूठ फैला रहे हैं। सबसे खराब तरह का ट्रोल वह है जो पूरे रिकॉर्डेड इंटरव्यू को दो अलग-अलग हिस्सों में तोड़ता है, कुछ चीजें म्यूट करता है और स्पीकर को काले रंगों से रंग देता है।' 

यह भी पढ़ें: मस्जिद में मीटिंग, अखिलेश-डिंपल की मौजूदगी; क्यों हो रहा है बवाल?

किस बयान पर घिरे हैं पी चिदंबरम?

अमित मालवीय ने पी चिदंबरम का एक क्लिप शेयर किया था, जिसमें वह द क्विंट के साथ एक इंटरव्यू में पाकिस्तान और ऑपरेशन सिंदूर पर कुछ बोलते नजर आ रहे हैं। अमित मालवीय का कहना है कि पी चिदंबरम ने पाकिस्तान को ही क्लीन चिट दे दी है। 

वायरल क्लिप में पी चिदंबरम कहते नजर आ रहे हैं, 'आपने उन्हें पकड़ा क्यों नहीं, क्यों अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है। वे कहां से आए हैं। वे घर में पैदा हुए आतंकी हो सकते हैं। आप यह क्यों कह रहे हैं कि वह पाकिस्तान से क्यों आए हैं। कोई सबूत है इस बात का? 

पी चिदंबरम वायरल क्लिप में एनआईए पर बात करते नजर आते हैं। वह कहते हैं कि दो स्थानीय लोगों को आतंकियों की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अमित मालवीय ने इसे पाकिस्तान को क्लीन चिट के तौर पर पेश किया है। 

पी चिदंबरम के पोस्ट से पहले उनके बेटे कार्ती चिदंबरम ने लिखा, 'जो लोग बहुत उछल रहे हैं, उन्हें पहले पूरा वीडियो देखना चाहिए।' पी चिदंबरम राज्यसभा सांसद हैं। वह सदन में सरकार को ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर घेरते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: 2 दिन, 32 घंटे; ऑपरेशन सिंदूर पर बहस, सरकार-विपक्ष की तैयारी क्या?

बीजेपी भड़की क्यों है, नेता क्या कह रहे हैं?

  • सतीश चंद्र दुबे: केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने पी चिदंबरम के बयान पर कहा, 'पी चिदंबरम कांग्रेस के बहुत वरिष्ठ नेता हैं, लेकिन इसमें उनकी भी कोई गलती नहीं है। वे जिस पार्टी से वे आते हैं, उसने कभी भारतीय सैनिकों पर भरोसा नहीं किया और हमेशा उन पर सवाल उठाती रही है।'

  • राजीव प्रताप रूडी: बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा, 'कई बार जब राजनीतिक अप्रासंगिकता हावी होती है तो कुछ विरोधाभासी और विवादास्पद बयान दिए जाते हैं। मुझे लगता है कि पी चिदंबरम भी इस कड़ी में शामिल हो गए हैं। ऑपरेशन सिंदूर की जीत के बारे में पूरी दुनिया जानती है और अब इस पर संसद में भी चर्चा होगी।'

  • प्रह्लाद जोशी: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, 'पी चिदंबरम जब गृह मंत्री थे तब इन्होंने भगवा आतंकवाद की बात उठा कर पाकिस्तान को क्लीन चिट देने का काम किया था। यही UPA की सरकार थी जो अपने आप को INDI गठबंधन कहता है। जब वे सत्ता में थे तब भी बोलते थे कि पाकिस्तान का हाथ नहीं है। अभी तो हम सबूतों के साथ दुनिया को बता रहे हैं कि पाकिस्तान ने सब किया है। इस समय पूर्व गृह मंत्री का ऐसा बयान पाकिस्तान को बल देगा।'

  • अपराजिता सारंगी: बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा, 'पहलगाम के आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे इसका कोई सबूत नहीं है। ये लोग ऐसे बयान इसलिए देंगे क्योंकि यह उनकी प्रासंगिकता का सवाल है। मुझे नहीं लगता कि हमें उनके बयानों को ज्यादा महत्व देना चाहिए।'

  • संजय सिंह: AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, 'पी चिदंबरम क्या कह रहे हैं ये वही जानें। सरकार का बयान है कि वे पाकिस्तानी आतंकवादी थे और पाकिस्तान का भारत में आतंकवाद फैलाने का इतिहास रहा है। भारत में सभी आतंकवादी हमलों के पीछे पाकिस्तान का हाथ रहा है। मैं यह नहीं कह सकता कि चिदंबरम की जानकारी का स्रोत क्या है।'

  • गुलाम अली खटाना: बीजेपी सांसद गुलाम अली खटाना ने पी चिदंबरम के बयान पर कहा, 'जब लोग राजनीतिक रूप से हतोत्साहित होते हैं तो वे सवाल पूछते हैं। भारत में राजनीतिक दलों के बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन जब बात दुश्मन देश की हो, तो उस पर ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap