करिश्माई कप्तान कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी भी चेन्नई सुपरकिंग्स की किस्मत नहीं सवार पाए। मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर 20 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स को 9 विकेट से हराकर वानखेड़े स्टेडियम में इतिहास रचा है। IPL 2025 के 38वें लीग मैच में यह कमाल रोहित शर्मा ने किया है। महेंद्र सिंह धोनी की टीम इस बार फिर लड़खड़ाती नजर आई।
हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं। रोहित शर्मा ने शानदार खेला। 15.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 177 रनों का लक्ष्य मुंबई इंडियंस ने आसानी से हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने 45 गेंदों पर 76 रन बनाकर नाबाद रहे। सूर्यकुमार यादव 30 गेंद पर 68 रनों की शानदार पारी खेली।
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 3 मुकाबले खेले गए, हर मुकाबले में धोनी की टीम हार गई। मुंबई इंडियंस को बार-बार जीत मिल रही है। 8 मैच में 4 जीत के साथ हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम, अब IPL पॉइंट टेबल में 6वें स्थान पर है। मौजूदा सीजन की 6वीं हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी की टीम पर अब नया संकट मंडरा रहा है।
चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ में खेलेगी या नहीं, इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं। जिस तरह से लगातार हार मिली है, अब यह टीम प्लेऑफ से भी बाहर हो सकती है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम को अब अगले सीजन से ही उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: नहीं मिली पूरी सैलरी, जेसन गिलेस्पी ने खोली कंगाल PCB की पोल
क्या धोनी के लिए कोई उम्मीद बची है?
चेन्नई सुपरकिंग्स को अगर प्लेऑफ तक पहुंचना है तो 16 अंक हासिल करने होंगे। पॉइंट्स टेबल में इस स्कोर के लिए बचे हुए सभी 6 मैच में जीत हासिल करनी होगी। 5 टीम पहले ही 10 पॉइंट स्कोर कर चुकी हैं। अभी ये टीमें 6 मैच और खेलेंगी। अब 16 पॉइंट तक अगर चेन्नई सुपरकिंग्स पहुंच भी जाए तो भी प्लेऑफ तक पहुंचना टेढ़ी खेर है। वजह यह है कि जिनके पहले से ही 10 पॉइंट हैं, उनका स्कोर तो बढ़ेगा ही।
अगर CSK की टीम, बाकी 6 मैज जीतती है तो भी हो सकता है कि प्लेऑफ तक ये टीम न पहुंचे। टॉप 4 में यह टीम खड़ी नजर नहीं आ रही है। CSK के लिए IPL 2025 का सीजन अब तक बेहद खराब रहा है। 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर खड़ी इस टीम का इस बार प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल लग रहा है।
यह भी पढ़ें: ईडन गार्डंस में टेबल टॉपर GT के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी KKR
पॉइंट टेबल का गेम क्या है?
IPL में हर जीत पर एक टीम को 2 पॉइंट मिलते हैं और हार के लिए 0 पॉइंट। अगर मैच टाई होता है और सुपर ओवर में फैसला होता है तो विजेता को 2 अंक मिलते हैं। अगर मैच रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलता है। CSK के 4 पॉइंट का मतलब है कि उन्होंने 8 में से केवल 2 मैच जीते हैं, बाकी 6 मैचों में उन्हें हार मिली है। हैरान करने वाली बात यह है कि CSK 5 बार की चैंपियन टीम रही है। पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर होने का मतलब है कि वे अन्य सभी 9 टीमों से पीछे हैं। CSK के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बहुत कम हो गई है, क्योंकि प्लेऑफ के लिए शीर्ष 4 टीमें क्वालीफाई करती हैं।
CSK के बचे हुए मैच कब और कहां होंगे?
चेन्नई सुपर किंग्स 25 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2025 के अपने नौवें लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी। 30 अप्रैल को उसी जगह पर अगले मैच में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। 11वां लीग मैच 3 मई को आरसीबी के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना है। 7 मई को KKR और CSK के बीच मुकाबला ईडन गार्डन्स में होगा। IPL 2025 के आखिरी दो मैचों में, CSK 12 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और 18 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स से भिड़ेगी।