पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम टीम की प्रैक्टिस के दौरान नदारद रहे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने खिलाड़ियों से कहा है कि किसी भी कीमत पर यह खेल जीतना जरूरी है। ऐसी अटकलें लगाई गईं कि वह नहीं खेलेंगे लेकिन अचानक वह पिच पर आ गए हैं। उनकी बल्लेबाजी को लेकर खूब चर्चा हो रही है।
बाबर आजम पर ही शुरुआती मैच में न्यूजीलैंड से 60 रनों से हारने का ठीकरा पाकिस्तानी टीम ने फोड़ा। उन्होंने 64 रन बनाए लेकिन 94 गेंदे खेलकर। उनकी रफ्तार बेहद धीमी रही। कराची में 320 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम को धड़ाधड़ रन चाहिए थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
पाकिस्तान के लिए 'नाक' की लड़ाई
मोहसिन नकवी ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम से मुलाकात की। उन्हें पाकिस्तान से अपील की है कि किसी भी कीमत पर यह मैच पाकिस्तान जीते। अगर पाकिस्तान यह मैच हार जाता है तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: मुकाबले से पहले ही तैश में पाकिस्तान, रोहित-विराट को दिया बड़ा टास्क
टेंशन में PCB
प्रैक्टिस मैच में नहीं दिखे बाबर आजम कप्तान मोहम्मद रिजवान और हेड कोच आकिब जावेद से मुलाकात की। उन्होंने अपील की है कि किसी भी कीमत पर पाकिस्तानी खिलाड़ी यह मैच जीतें क्योंकि अब यह प्रतिष्ठा का सवाल है। वह तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ के साथ बात करते नजर आए।
मोहसिन नकवी टीम सलेक्शन से खुश नहीं थे। उन्होंने हेड कोट से लेकर स्टाफ तक से बातचती की। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह बेहद शानदार मैच होगा और पूरी टीम तैयार है।
उन्होंने कहा, 'यह एक शानदार मैच होगा और हमारी टीम पूरी तरह से तैयार है और मेरी राय में, वे फॉर्म में हैं। हम अपनी टीम के साथ हैं, चाहे वे जीतें या हारें।'
यह भी पढ़ें: कोहली पर विराट जिम्मेदारी, रोहित दबाव में, ये हैं टीम इंडिया के धुरंधर
जब उनसे सवाल किया गया कि चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान होने के बावजूद पाकिस्तान को भारत के साथ यहां खेलना पड़ रहा है, तो उन्होंने कहा, 'आपको यह भारतीयों से पूछना चाहिए कि अगर उनके साथ भी ऐसा होता, तो उन्हें कैसा लगता? भारत सुरक्षा वजहों से पाकिस्तान में नहीं खेल रहा है। यह मैच दुबई में हो रहा है। पाकिस्तान ICC चैंपियनशिप का मेजबान है। अगर भारत की जीत होती है तो फाइनल मुकाबला भी दुबई में ही खेला जाएगा।