logo

ट्रेंडिंग:

मुकाबले से पहले ही तैश में पाकिस्तान, रोहित-विराट को दिया बड़ा टास्क

भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला हमेशा प्रशंसकों को लुभाता रहा है। दोनों टीमें मैच जीतने के लिए जी-जान लगा देती हैं। अब पाकिस्तानी कोच ने बड़ी चुनौती दे दी है, पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

ICC Champions Trophy

ICC Champions Trophy. (Photo Credit: BCCI)

ICC चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला और भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने। दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें इस मुकाबले पर टिकी हैं। पाकिस्तान और भारत दोनों के लिए यह लड़ाई 'आन' की है। न भारत पाकिस्तान से किसी हाल में हारना चाहता है, न भारत। मोहम्मद रिजवान और उनकी टीम न्यूजीलैंड से अपना पहला मैच हारने के बाद बाहर होने की कगार पर खड़ी है। ग्रुप में पाकिस्तान सबसे निचले पायदान पर है। 

भारत बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ अपने टूर्नामेंट की शुरुआत की। भारत ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों की वजह से और लाइम-लाइट में रहता है। ICC चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान है लेकिन संबंध खराब होने की वजह से इसे हाइब्रिड मोड में खेला जा रहा है।

भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेल रहा है। पाकिस्तान मेजबान है लेकिन उसे मैच खेलने दुबई आना पड़ा है। भारत यहां पहले एक मुकाबला खेल चुका है, ऐसे में हो सकता है कि क्रिकेट में लाभ मिल जाए। 

यह भी पढ़ें: कोहली पर विराट जिम्मेदारी, रोहित दबाव में, ये हैं टीम इंडिया के धुरंधर

'भारत आसान समझने की न करे भूल'
लेकिन पाकिस्तान के मुख्य कोच आकिब जावेद ने इस तरह के दृष्टिकोण को खारिज कर दिया, और महसूस किया कि उनकी टीम को थोड़ा फायदा है, क्योंकि 2009 से 2019 तक उनके सभी घरेलू मैच दुबई में खेले गए थे। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकिब जावेद ने कहा, 'भारत के लिए कोई फायदा नहीं है, क्योंकि अगर आप सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को देखें तो वे यहां लीग खेल रहे हैं। पीएसएल यहां खेला गया है। इसलिए हकीकत में कुछ भी नहीं है। कोई फायदा या नुकसान नहीं है।'

आकिब जावेद ने कहा, 'हमें यहां की पिच और मैदान भी देखना होगा। क्या ये पाकिस्तानी पिच और मैदान की तरह हैं या अलग हैं? हम पिच, परिस्थितियों और विपक्षी टीम के अनुसार खेलते हैं।'

यह भी पढ़ें: एक खिलाड़ी की चोट ने पाकिस्तान को कैसे गर्त में पहुंचा दिया?

आकिब जावेद ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान के इस मुकाबले में सबकी एनर्जी हाई है। यही इस कंपटीशन की खूबसूरती है। जब आप अच्छा खेलते हैं तो भीड़ तालियां बजाती हैं, खराब खेलते हैं तो भारत हो या पाकिस्तान दर्शक बगावत कर देते हैं। एक खिलाड़ी के तौर पर दर्शकों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। हमने कभी भी दर्शकों का ख्याल नहीं किया, न ही इन खिलाड़ियों को रखना चाहिए। आपका ध्यान किस पर है? गेंद, बल्ला - बस इतना ही।'

यह भी पढ़ें: 17 जीते, 4 हारे, ICC में भारत के सामने फिसड्डी है पाकिस्तान

 

भारत और पाकिस्तान में अब तक कौन रहा है भारी?
पाकिस्तान और भारत के आमने-सामने के मुकाबले में कई बार जीता है। पाकिस्तान को 73 बार जीत मिली है, 57 बार भारतीय टीम जीती है। साल 2018 के बाद से अपने पिछले 6 वनडे मुकाबलों में पाकिस्तान की करारी हार हुई है। टूर्नामेंट के इतिहास में 5 बार भारत-पाकिस्तान आमने-सामने भिड़ चुके हैं। साल 2004 में पहला मुकाबला हुआ था। आखिरी मुकाबला 2017 के फाइनल में था। पाकिस्तान ने 180 रनों से जीत हासिल की थी। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान 3 बार जीता है, भारत 2 बार। इस बार मुकाबला कांटे का है। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap