बिहार के पारस अस्पताल में हथियारबंद बदमाशों ने आईसीयू वार्ड में घुसकर चंदन मिश्रा की हत्या की थी। अब इस केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बिहार की राजधानी पटना में कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्या के आरोप में 5 लोगों को कोलकाता के न्यू टाउन से गिरफ्तार किया गया है। पटना और पश्चिम बंगाल पुलिस की ओर से गठित स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के जवानों ने आरोपियों की पहचान की है। संयुक्त छापेमारी में 5 बदमाश गिरफ्तार हुए हैं। सभी आरोपी न्यू टाउन स्थित एक घर में ठहरे हुए थे।
पटना पुलिस और पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने शनिवार तड़के संयुक्त छापेमारी कर इन आरोपियों को एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स से पकड़ा। पटना पुलिस ने दावा किया है कि पांच में से चार आरोपी हत्या में सीधे शामिल थे। घटना के बाद वे पटना से भागकर कोलकाता पहुंचे थे। उनकी लोकेशन मोबाइल टावर से ट्रैक की गई।
यह भी पढ़ें: चंदन मिश्रा हत्याकांड: खुद को बेखौफ शिकारी बताने वाला तौसीफ है कौन?
बिहार पुलिस उन्हें ट्रांजिट रिमांड के लिए स्थानीय अदालत में पेश करेगी। वायरल सीसीटीवी फुटेज में पांच हथियारबंद लोग अस्पताल के आईसीयू में घुसकर मिश्रा पर गोली चलाते नजर आए। वीडियो फुटेज में भी आईसीयू में जाने के बाद गोलियों की आवाज गूंजती सुनाई दे रही है।
चंदन मिश्रा बेउर जेल में बंद था। इलाज के लिए उसे पैरोल दिया गया था। उस पर कुल 24 आपराधिक मामले दर्ज थे। वह 12 से ज्यादा हत्याएं कर चुका था। पटना पुलिस जांच कर रही है कि बिना सुरक्षा जांच के हमलावर उसके कमरे तक कैसे पहुंच गए। अब अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
अब तक कहां पहुंची जांच?
पुलिस इस केस में सुरक्षा में खामियों के नजरिए से जांच शुरी की है। पटना की पुलिस अधीक्षक दीक्षा ने कहा है, 'अस्पताल के अंदर दूसरी मंजिल पर सजायाफ्ता गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या निश्चित रूप से गंभीर चिंता का विषय है। इससे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। पांच हथियारबंद हमलावर बिना मास्क के दूसरी मंजिल तक पहुंचे और चंदन मिश्रा पर गोलीबारी कर भाग निकले।'
यह भी पढ़ें: पटना: ICU में घुसकर कैदी चंदन मिश्रा को मारी गोली, वहीं हो गई मौत
पुलिस ने अब तक क्या किया है?
पटना पुलिस ने कहा है, 'हमने अस्पताल परिसर के बाहर और अंदर ड्यूटी पर तैनात सभी निजी सुरक्षा कर्मचारियों की जांच की है और घटना की जांच के तहत अस्पताल के सुरक्षा प्रभारी की भी जांच की है।'
चंदन मिश्रा कौन था?
चंदन मिश्रा, बिहार का चर्चित गैंगस्टर था। उसका घर बक्सर जिले में था। वह पैरोल पर बाहर आया था। हत्या के एक मामले में उसे सजा हुई थी। पटना के एक निजी अस्पताल में वह इलाज कराने आया था, तभी हथियारबंद बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी। हत्यारों के आईसीयू वार्ड तक पहुंचने का सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हो रहा है।