झारखंड के रामगढ़ जिले में अवैध खनन के दौरान कोयला खदान का एक हिस्सा ढह गया, जिसमें एक शख्स ने जान गंवा दी। कई लोग खदान में अब भी फंसे हैं। कर्मा इलाके में हुए इस हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर है। बचाव दल मौके पर है लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।
कुजू पुलिस चौकी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने का है, 'अब तक एक लाश बरामद की गई है। बचाव अभियान जारी है। खदान में कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है। कुछ ग्रामीण कोयले का अवैध खनन कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ है।'
कहा हुआ है हादसा?
रामगढ़ के एसडीएम अनुराग तिवारी ने बताया कि यह घटना सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) की सीमा में हुई है लेकिन यह अवैध खनन है। उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। ऑपरेशन खत्म होने के बाद ही हताहतों की संख्या बताई जा सकेगी।
यह भी पढ़ें: बच्चा मरा बताकर भर्ती नहीं किया, बाद में जिंदा पैदा हुआ; अब जांच होगी
बीजेपी के निशाने पर झारखंड की सोरेन सरकार
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस घटना को लेकर सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'खनन के लिए लोगों की जान को जोखिम में डाला जाता है और जब खदान ढहती है तो लोग अपनी जान गंवा देते हैं। यह सब प्रशासन की नाक के नीचे होता है।'
यह भी पढ़ें: सरेआम सिगरेट पी या तंबाकू थूका तो भरना होगा 1000 रुपये जुर्माना
'सरकार चला रही सिंडेकेट,' बाबूलाल मरांडी का दावा
बाबूलाल मरांडी ने कहा, 'अवैध कोयला खनन में कई माफिया संगठित तरीके से शामिल हैं। कोयले की चोरी का एक समानांतर सिंडिकेट भी चलता है। सरकार को सब कुछ पता है।'