महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ से हैरान कर देने वाला सामना आया है, जहां प्रेमिका के परिवार वालों ने 26 साल के एक युवक की हत्या कर दी है। लड़की के परिवार वालों ने युवक को शादी की बात करने के बहाने बुलाया था। घर पर बुलाकर लड़की के परिवार वालों ने कथित तौर पर युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में लड़की के पिता समेत 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कुल 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दो लोग अभी भी फरार चल रहे हैं।
मृतक की पहचान 26 वर्षीय रमेश्वर घेंगट के रूप में हुई। महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार युवक की प्रेमिका का परिवार उनकी शादी के खिलाफ था क्योंकि रमेश्वर के खिलाफ रेप और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) के तहत मामला दर्ज था। इसके बाद भी जब लड़की नहीं मानी तो परिवार वालों ने उसे मिलने के लिए बुलाया। इसी दौरान कथित तौर पर परिवार वालों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें: बिहार में कहां से आ गए 3 पाकिस्तानी आतंकी? राज्य में हाई अलर्ट
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि रमेश्वर अपने माता-पिता के साथ अपनी प्रेमिका के घर शादी की बात करने गया था। बातचीत के दौरान दोनों परिवारों के बीच बहस शुरू हो गई। पुलिस ने बताया कि रमेश्वर की प्रेमिका के परिवार वालों ने उसे एक बंद कमरे में बुलाया और वहां उसे बुरी तरह पीटा। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के लिए उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। यह घटना 22 जुलाई की बताई जा रही है और इस मामले में अब 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन 9 लोगों में महिला के पिता प्रशांत सर्सर भी शामिल हैं। दो आरोपी अभी भी फरार हैं।
परिवार वाले शादी के खिलाफ थे
पुलिस ने बताया कि रमेश्वर और उसकी प्रेमिका शादी करना चाहते थे। दोनों ने अपने परिवारों को इस बारे में बताया। रमेश्वर का परिवार तो राजी हो गया लेकिन महिला के परिवार वाले शादी के लिए राजी नहीं हुए। बताया जा रहा है कि इसके पीछे मुख्य वजह रमेश्वर के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले थे।
परिवार वालों ने लड़की को बहुत समझाया लेकिन वह नहीं मानी। अंत में परिवार वालों ने रमेश्वर और उसके परिवार से मिलने के लिए हां कर दी लेकिन जब शादी की बातचीत के लिए वह परिवार के साथ प्रेमिका के घर पहुंचा था। इस दौरान बहस हुई और लड़की के परिवार वालों ने रमेश्वर को पीट दिया। जिस कारण उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: पुलिसकर्मी की ड्यूटी के दौरान हुई मौत पर मिलेगा 1.50 करोड़ का बीमा लाभ
11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीनियर इंस्पेक्टर जितेंद्र कोली ने कहा, 'महिला के पिता प्रशांत सारसर समेत 11 लोगों के खिलाफ रामेश्वर घेंगट की पिटाई और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य दो लोगों की तलाश जारी है।'