logo

ट्रेंडिंग:

पॉश सोसाइटी में घुसा, रेप करके सेल्फी ली और लिखा- मैं फिर आऊंगा

पुणे के VIP इलाके में हुई इस वारदात को लेकर अब वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। रेप करने वाला शख्स कूरियर ब्वॉय बनकर कॉलोनी में घुसा था।

Pune Rape case

AI Generated Image (Photo Credit: SoraGPT)

महाराष्ट्र के पुणे में एक ऐसी वारदात हुई है, जिस पर किसी को यकीन नहीं हो रहा है। एक शख्स ने ऐसी हैवानियत की है, जिसे देखकर कोई भी कांप जाएगा। पुणे की पॉश सोसाइटी में एक शख्स कूरियर ब्वॉय  बनकर घुसा, एक 25 साल की लड़की के फ्लैट में घुसा, उसके साथ रेप किया और फोन में सेल्फी लेकर लिख दिया कि वह फिर आएगा। उसने घर में घुसते ही चेहरे पर ऐसा स्प्रे किया कि लड़की को कुछ नजर नहीं आया और आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस के मुताबिक आरोपी शाम 7.30 पर बुधवार को सोसाइटी में डिलिवरी ब्वॉय  बनकर घुसा। उसने महिला के फ्लैट का जिक्र किया। कहा कि वह कूरियर लेकर आया है। पीड़िता ने कहा कि उसके उसने कुछ भी ऑर्डर नहीं किया है। फिर भी वह दबाव देने लगा कि उसके सिग्नेचर कूरियर के लिए जरूरी हैं, सिग्नेचर करना ही होगा। महिला ने सेफ्टी डोर जैसे ही खोला, शख्स ने उसके ऊपर कोई स्प्रे छिड़क दिया।

यह भी पढ़ें: दिल्ली: मालकिन ने डांटा तो तो मां-बेटे को नौकर ने मार डाला

रेपिस्ट ने लिखा- मैं फिर लौटूंगा

महिला को कुछ भी नजर नहीं आया। शख्स ने महिला के साथ रेप किया, उसने पीड़िता फोन में उसके साथ सेल्फी और धमकी देने के अंदाज में मैसेज लिखा, 'मैं फिर लौटूंगा।' पुलिस ने इस वारदात के सिलसिले में केस दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन जारी है।

यह भी पढ़ें:- BSF जवान की पत्नी से दो देवरों ने बार-बार किया बलात्कार, एक गिरफ्तार

डीसीपी राजकुमार शिंदे:-
महिला शाम साढ़े सात बजे से ही बेसुध है। फॉरेंसिक टीमों को घटनास्थल पर जांच के लिए बुलाया गया है। यह जांचने की कोशिश की जा रही है कि क्या उसके चेहरे पर फेंका गया है। महिला के फोन में एक सेल्फी मिली है। हम इसका विश्लेषण कर रहे हैं।


'रेप के बाद महिला के फोन में ही ले ली सेल्फी'

पुणे सिटी, जोन 5 के डीसीपी राजकुमार शिंदे ने इस घटना पर बात की है। उन्होंने कहा, 'यह मामला कोंढवा पुलिस स्टेशन का है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 64, 77 और 351 (2) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। बुधवार को करीब 7.30 बजे शाम में एक डिलीवरी ब्वॉय  बैंक के लिफाफे के साथ फ्लैट में दाखिल हुआ। फ्लैट में 22 साल की एक महिला रहती थी। जैसे ही वह कूरियर के लिए पिन लाने लाने के लिए गई, कूरियर ब्वॉय  ने दरवाजा बंद करके उसके साथ रेप किया। अब पुलिस की 10 सीटें इस केस के लिए बनाई गई हैं। क्राइम ब्रांच की 5 टीमें और 5 क्षेत्रीय टीमें गठित की गई है।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap